Advertisment

जानना जरूरी है: 9 साल से भी ज्यादा घट सकती है भारतीय लोगों की जिंदगी!, ये है बड़ी वजह

जानना जरूरी है: 9 साल से भी ज्यादा घट सकती है भारतीय लोगों की जिंदगी!, ये है बड़ी वजह Janna Zaroori Hai: Indian people's life can be reduced by more than 9 years!, this is the big reason nkp

author-image
Bansal Digital Desk
जानना जरूरी है: 9 साल से भी ज्यादा घट सकती है भारतीय लोगों की जिंदगी!, ये है बड़ी वजह

नई दिल्ली। दुनियाभर के लोग बढ़ते प्रदूषण से परेशान हैं। भारत की बात करें तो यहां के हालात और ज्यादा विकराल होते जा रहे हैं। लोग वायु प्रदूषण के कारण रोजाना नई-नई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इसी कड़ी में अमेरिकी शोध में खुलासा हुआ है कि अगर भारत में प्रदूषण इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो 40% भारतीयों की आयु नौ साल से ज्यादा तक कम हो सकती है।

Advertisment

50 करोड़ से ज्यादा लोग उच्च स्तर के पॉल्यूशन को झेल रहे हैं

इस शोध को शिकागो यूनिवर्सिटी के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट ने किया है। रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली सहित मध्य, पूर्वी और उत्तरी भारत के विशाल इलाकों में रहने वाले करीब 50 करोड़ लोग पॉल्यूशन के उच्च स्तर को झेल रहे हैं। भारत में वायु-प्रदूषण का उच्च स्तर समय के साथ भौगोलिक रूप से भी फैला है। जैसे -मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो गई है।

दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में दिल्ली भी शामिल

हालांकि, इस रिपोर्ट में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम को सराहा गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस कार्यक्रम को लगातार जारी रखने से देश में औसत लोगों की आयु सीमा डेढ़ से 3 वर्ष तक बढ़ सकती है। गौरतलब है कि बढ़ते प्रदूषण के स्तर को जानने के लिए IQAir ने साल 2020 की विश्व वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल है।

madhya pradesh Maharashtra Air Pollution Air Pollution in Delhi Pollution Air Pollution in India effects of pollution in india EPIC Pollution in India pollution in india - wikipedia pollution in india 2021 pollution in india essay pollution in india today types of pollution in india water pollution in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें