Janna Jaruri Hai : हम अक्सर अपने आसपास नजर आने वाली कई जानकारियों से अनभिज्ञ रहते है जिसके बारे में जानना जरूरी होता है। आपने सड़कों पर कई बार लॉन्ग ड्राइव की होगी या पैदल यात्रा का मजा भी आपने लिया होगा। क्या आपने गौर किया है यह रोड के बीचों बीच सफेद पट्टियां या फिर सड़कों के किनारे एक सीधी पीली लाइन क्यों होती है इनका क्या मतलब होता है। इसके बारे में आज जानते है।
जानें रोड पर सीधी सफेद लाइन क्यों होती है
आपको बताते चलें कि, सड़क के बीचों बीच सफेद रंग की लाइनों का मतलब होता है कि आप जिस सड़क पर चल रहे हैं वह दो लेन में बटी हुई है और आपको अपने ही लेन में चलना है. अगर आप सफेद पट्टी को पार कर दूसरी लेन में जाने की कोशिश करेंगे तो आपको दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता है। वहीं अगर आपको सड़कों के बीच सफेद लाइनें टूटी यानी गैप में दिखाई देती हैं उनका मतलब होता है कि आप लेन बदल सकते हैं, लेकिन ऐसा करते समय आपको सावधानी बरतना जरूरी है।
क्यों होती है सीधी पीली लाइन
वही आपने सड़कों पर सीधी पीली लाइन देखी होगी जिसका मतलब होता है कि, दूसरे वाहनों को ओवरटेक तो कर सकते हैं, लेकिन पीली लाइन के उस पार नहीं जा सकते हैं. वहीं, अगल-अलग राज्यों के हिसाब से इस पीली लाइन के मायने अलग होते हैं।
सड़क या हाईवे पर चलते समय आपने कई बार देखा होगा कि रोड के बीचों बीच सफेद पट्टियां बनी होती हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि यह क्यों होता है. इसके साथ ही सड़कों के किनारे एक सीधी पीली लाइन भी होती है, आज इस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में भी बताएंगे. हम आपको यह भी बताएंगे कि एक सीधी पीली लाइन और दो पीली लाइन के बीच क्या अंतर होता है और अगर टुकड़ों में पीली लाइन बनी है तो इसका क्या मतलब होगा.
सीधी सफेद लाइन का क्या मतलब है
सड़क के बीचों बीच सफेद रंग की लाइनों का मतलब होता है कि आप जिस सड़क पर चल रहे हैं वह दो लेन में बटी हुई है और आपको अपने ही लेन में चलना है. अगर आप सफेद पट्टी को पार कर दूसरी लेन में जाने की कोशिश करेंगे तो एक्सीडेंड होने की संभावना ज्यादा हो जाएगी. वहीं सड़क पर जो सफेद लाइनें टूटी यानी गैप में दिखाई देती हैं उनका मतलब होता है कि आप लेन बदल सकते हैं, लेकिन ऐसा करते समय आपको सावधानी बरतना जरूरी है.
सीधी पीली लाइन का क्या मतलब है
जब आप अपनी गाड़ी से जा रहे होंते हैं तो आपको सड़क पर सीधी पीली लाइन भी दिखती है. आपको बता दें कि इसका मतलब है कि आप दूसरे वाहनों को ओवरटेक तो कर सकते हैं, लेकिन पीली लाइन के उस पार नहीं जा सकते हैं. वहीं, अगल-अलग राज्यों के हिसाब से इस पीली लाइन के मायने अलग होते हैं. जैसे अगर आप तेलंगाना की बात करें तो इसका मतलब होता है कि आप लाइन के अंदर रहकर गाड़ियों को ओवरटेक नहीं कर सकते.
दो सीधी पीली लाइनों का क्या मतलब है
आपको बता दें अगर रोड पर दो सीधी पीली लाइनें बनी हों तो इसका मतलब है कि आप अपनी लेन में ही चलें. यानी आपको अपनी लेन से बाहर नहीं जाना है. वहीं अगर आपको रोड पर पीली लाइन टुकड़ों में दिखे तो इसका मतलब है कि आपको गैप वाली पीली लाइन के ऊपर से गुजरने की इजाजत है.
गैप के साथ सीधी पीली लाइन का मतलब
रोड पर चलते वक्त आपन कई सड़कों पर देखा होगा कि रोड के बीचों-बीच सीधी पीली लाइन के समानांतर गैप वाली पीली लाइन भी होती है. इसका मतलब होता है कि अगर आप गैप वाली पीली लाइन की ओर गाड़ी चला रहे हैं तो आप किसी गाड़ी को ओवरटेक कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप सीधी पीली लाइन की ओर हैं तो आप किसी गाड़ी को ओवरटेक नहीं कर सकते हैं.