Advertisment

Janna Jaruri Hai: लैपटॉप स्क्रीन से आँखों की सुरक्षा कैसे करें? जानिए हमारी खास रिपोर्ट में

Janna Jaruri Hai: डिजिटल गैजेट्स के दौर में हमारा ज्यादातर वक्त लैपटॉप, मोबाइल या स्मार्ट टीवी के स्क्रीन के सामने गुजरता है

author-image
Bansal news
Janna Jaruri Hai: लैपटॉप स्क्रीन से आँखों की सुरक्षा कैसे करें? जानिए हमारी खास रिपोर्ट में

Janna Jaruri Hai: डिजिटल गैजेट्स के दौर में हमारा ज्यादातर वक्त लैपटॉप, मोबाइल या स्मार्ट टीवी के स्क्रीन के सामने गुजरता है जिसकी वजह से आंखों में दर्द उठना लाजमी है.

Advertisment

विशेषज्ञों के अनुसार, कंप्यूटर स्क्रीन और मोबाइल से अपनी आंखों की रक्षा करना बहुत जरूरी है. दरअसल, कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर मोबाइल से निकलने वाली ब्लू रेज के कारण आंखों में सूखापन आ जाता है.

चलिए आपको इसके कुछ तरीके बताते हैं. यदि इन्हें रोज़ की आदतों में शुमार कर लिया जाए तो कुछ समय बाद इसका फायदा ज़रूर दिखेगा.

आंखों को झपकाएं

publive-image

लैपटॉप या टेबलेट का यूज करते वक्त लोग पलक झपकाना भूल जाते हैं. स्क्रीन को एकटक देखते रहने से ड्रायनेस की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए इन्हें सुरक्षित रखने के लिए कोशिश करें कि आंखों को बीच-बीच में झपकाते रहें और आराम देते रहें.

Advertisment

ब्राइटनेस को कम करें

publive-image

आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर, जिस पर काम कर रहे हो उसकी ब्राइटनेस कम कर दे. क्योंकि इस की रोशनी आँखों के लिए बिलकुल अच्छी नहीं होती है इसलिए इस का ब्राइटनेस कम करना बहुत ही आवश्यक है.

योग और एक्सरसाइज करें

publive-image

आप आंखों के लिए कुछ योग और कुछ एक्सरसाइज जरूर करें. आप सुबह और शाम को या आपको जब भी वक्त मिले आप एक्सरसाइज या योगासन जरूर करें. आप आंखों के लिए शीर्षासन और सर्वांगासन कर सकते हैं, या आप अनुलोम विलोम, कपालभाति और अन्य एक्सरसाइज भी कर सकते हैं.

इन विटामिन का भी करें सेवन

publive-image

अब जब आप अपना ज्यादातर समय कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर बिता रहे हैं, तो अपने आहार में विटामिन्स मुख्य तौर पर शामिल करें. कुछ विटामिन्स जैसे विटामिन बी-6, बी-12, विटामिन ई , विटामिन ए टियर फिल्म के लिए अच्छे हैं.

Advertisment

अपनाएं 20-20-20 नियम का पालन

publive-image

आंखें बहुत नाजुक होती हैं. बहुत देर तक किसी भी चीज को देखने पर इनमें दर्द हो सकता है. ऐसे में 20-20-20 नियम का पालन करें. यदि आप स्क्रीन को 20 मिनट तक देखते हैं, तो थोड़ी देर बाद आपको 20 सेकंड के लिए कम से कम 20 फीट दूर ऐसी चीज देखनी चाहिए जिससे आंखों की मांसपेशियां रिलेक्स्ड हों.

यह भी पढ़ें

UGC NET December 2023: क्या है यूजीसी नेट के आवेदन की अंतिम तारीख अब, जल्द करें अप्लाई

Jio Smart Glass: क्या है जियो स्मार्ट ग्लास,जो IMC में किया गया था पेश

World Cup 2023: SA से हारने के बावजूद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद कायम, जानें कैसे

Advertisment

Umesh Pal Case: माफिया अशरफ की पत्नी जैनब को लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक वाली याचिका HC से खारिज

Deepika-Ranveer News: दीपिका की इस बात पर आगबबूला हुए रणवीर, कॉफी विद करण में पहुंचे थे कपल

Janna Jaruri Hai, Eye Care, Laptop Screen, हिन्दी खबर, लैपटॉप स्क्रीन, आँखों की सुरक्षा, कैसे करें

Janna Jaruri Hai Eye Care Laptop Screen आँखों की सुरक्षा कैसे करें लैपटॉप स्क्रीन हिन्दी ख़बर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें