Advertisment

Janmashtmi Special Mithayi Recipe: जन्माष्टमी पर फलाहार में शामिल करे पौष्टिक और उर्जा से भरपूर मिठाई, यहां देखें रेसिपी

Janmashtmi Special Mithayi Recipe: जन्माष्टमी पर फलाहार में शामिल करे पौष्टिक और उर्जा से भरपूर मिठाई, यहां देखें रेसिपी

author-image
Manya Jain
Janmashtmi Special Mithayi Recipe

Janmashtmi Special Mithayi Recipe

Janmashtmi Special Mithayi Recipe: कुट्टू के आटे से बनी मिठाई खासकर व्रत और उपवास के दौरान बहुत फायदेमंद होती है। कुट्टू का आटा प्रोटीन, फाइबर, और जरूरी मिनरल्स से भरपूर होता है, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और पाचन को भी सुधारता है।

Advertisment

इसमें ग्लूटेन नहीं होता, जिससे यह पेट के लिए हल्का और पचने में आसान होता है। इसके अलावा, कुट्टू के आटे से बनी मिठाई ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकती है।

अगर आप भी जन्माष्टमी का उपवास रखने जा रहें हैं तो आप कुट्टू के आटे की मिठाई बना सकते हैं.

क्या चाहिए

कुट्टू का आटा - 1 कप, गुड़ - 1 कप (कद्दूकस किया हुआ), पानी - 1 कप, घी - 2 टेबल स्पून, हरी इलायची - 4-5 (पिसी हुई), मेवे (काजू, बादाम, किशमिश) - 2 टेबल स्पून (कटी हुई)

Advertisment

कैसे बनाएं 

गुड़ की चाशनी बनाना

एक पैन में 1 कप पानी गरम करें।

इसमें गुड़ डालें और उसे पूरी तरह घुलने तक उबालें। गुड़ की चाशनी तैयार हो जाएगी जब वो थोड़ी चिपचिपी हो जाए।

publive-image

कुट्टू के आटे की मिठाई बनाना

एक कढ़ाई में घी गरम करें।

इसमें कुट्टू का आटा डालें और मध्यम आंच पर अच्छे से भूनें जब तक कि आटा हल्का ब्राउन न हो जाए और सुगंध न आने लगे।

भुने हुए आटे में गुड़ की चाशनी डालें और अच्छे से मिला लें।

इसमें पिसी हुई इलायची और कटे हुए मेवे डालें।

मिश्रण को अच्छी तरह से चलाते हुए पकाएं जब तक कि मिश्रण घी छोड़ने लगे और गाढ़ा हो जाए।

Advertisment

सेट करना

तैयार मिश्रण को ग्रीस की हुई प्लेट या ट्रे में डालें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

ठंडा होने पर इसे काट कर सर्व करें।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें