उत्तराखंड। Janmashtmi 2022 जहां पर दो दिन बादा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानि की जन्माष्टमी मनाया जाने वाला है वहीं पर आज उत्तराखंड में 17 अगस्त से बटर फेस्टिवल की शुरूआत हो गई है जहां पर इस उत्सव में देश-विदेश के पर्यटक दूध, मट्ठा और मक्खन की होली खेलते नजर आएंगे।
कहा जाता है अंढूड़ी उत्सव
आपको बताते चलें कि, आज से शुरू हुए इस उत्सव को अंढूड़ी उत्सव के तौर पर जाना जाता है इस मौके पर यह समुद्र तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई और 28 वर्ग किमी में फैले दयारा बुग्याल (हरे घास का मैदान) में पारंपरिक रूप से मनाया जाता है। जिस मौके पर देश-विदेश से आए पर्यटक और आमजन दूध, मट्ठा और मक्खन की होली खेलते हुए इस उत्सव को मनाते है। बताते चलें कि, इस उत्सव में इस बार CM पुष्कर धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल होंगे। दयारा टूरिज्म फेस्टिवल कमेटी रैथल के अध्यक्ष मनोज राणा ने बताया कि अंढूड़ी उत्सव स्थानीय रहवासी और पर्यटकों का संयुक्त उत्सव है।
महाराष्ट्र और दक्षिण से आते है पर्यटक
आपको बताते चले कि, इस खास उत्सव को मनाने के लिए ईष्ट देवी देवताओं का पूजन कर मवेशियों से प्राप्त दूध, दही, मठ्ठा, मक्खन, आदि उत्पादों का भोग लगाते हैं। जहां पर सबसे ज्यादा पर्यटक महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों से ज्यादा आते है। बताते चलें कि, मवेशियों के साथ दयारा बुग्याल समेत अन्य स्थानों पर बनी झोपड़यों में प्रवास के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में बुग्याल में उगने वाली औषधीय गुणों से भरपूर घास, अनुकूल वातावरण का फायदा दूध उत्पादन में मिलता है।