/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/N5YBsBgS-nkjoj-6.webp)
Janmashtami 2025: भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल गृहस्थों की जन्माष्टमी 15 अगस्त और वैष्णवों की 16 अगस्त को मनाई जाएगी। इस पावन दिन लड्डू गोपाल की विशेष पूजा, भोग और झांकियां सजाने का आयोजन होता है।
मान्यता है कि इस दिन अपनी राशि के अनुसार कुछ विशेष वस्तुओं का दान और घर में शुभ चीजों की स्थापना करने से सालभर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ज्योतिषाचार्य आचार्य के अनुसार, जन्माष्टमी पर इन वस्तुओं को घर में लाना और पूजन में सम्मिलित करना बेहद शुभ माना जाता है। तो आइए जानते हैं वो चीज आखिर कौनसी है।
लड्डू गोपाल की मूर्ति
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
लड्डू गोपाल की मूर्ति[/caption]
जन्माष्टमी का दिन लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। पूजा से पहले उन्हें स्नान कराएं, मनपसंद भोग लगाएं और झूले पर विराजमान करें।
बांसुरी
[caption id="attachment_876269" align="alignnone" width="1012"]
बांसुरी[/caption]
श्रीकृष्ण की प्रिय बांसुरी घर में रखने से वास्तु दोष दूर होते हैं, करियर में प्रगति और व्यवसाय में उन्नति होती है। बेडरूम में रखने से दांपत्य जीवन में प्रेम और मिठास बढ़ती है।
मोर पंख
[caption id="" align="alignnone" width="1012"]
मोर पंख[/caption]
मोर पंख घर में रखने से धन, सुख-समृद्धि और घर की रौनक बढ़ती है। इसे जन्माष्टमी से पहले खरीदना शुभ माना जाता है।
कामधेनु की मूर्ति
[caption id="attachment_876272" align="alignnone" width="1028"]
कामधेनु की मूर्ति[/caption]
गाय और बछड़े की मूर्ति, जिसे कामधेनु कहा जाता है, घर में रखने से मानसिक शांति, सौभाग्य और समृद्धि बनी रहती है।
माखन और मिश्री
[caption id="attachment_876274" align="alignnone" width="1033"]
माखन और मिश्री[/caption]
श्रीकृष्ण का प्रिय भोग माखन और मिश्री जन्माष्टमी पूजा में अनिवार्य है। इसे पहले से घर में लाकर भोग अर्पित करें।
इस जन्माष्टमी पर इन वस्तुओं को अपने घर में लाकर श्रद्धा और विधि-विधान से पूजन करें, जिससे लड्डू गोपाल का आशीर्वाद सालभर आप पर बना रहेगा।
ये भी पढ़ें : बिलासपुर: स्वच्छता संगम-2025 कार्यक्रम में CM साय शामिल, सफाई कर्मियों का सम्मान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें