Advertisment

Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर घर लाएं ये शुभ वस्तुएं, पूरे साल बनी रहेगी लड्डू गोपाल की कृपा

Janmashtami 2025 Krishna favorite: कृष्ण जन्माष्टमी 2025 पर लड्डू गोपाल की कृपा पाने के लिए घर में लाएं बांसुरी, मोर पंख, माखन-मिश्री और अन्य शुभ चीजें। जानें इनका महत्व और फायदे।

author-image
anjali pandey
Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर घर लाएं ये शुभ वस्तुएं, पूरे साल बनी रहेगी लड्डू गोपाल की कृपा

Janmashtami 2025:  भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल गृहस्थों की जन्माष्टमी 15 अगस्त और वैष्णवों की 16 अगस्त को मनाई जाएगी। इस पावन दिन लड्डू गोपाल की विशेष पूजा, भोग और झांकियां सजाने का आयोजन होता है।

Advertisment

मान्यता है कि इस दिन अपनी राशि के अनुसार कुछ विशेष वस्तुओं का दान और घर में शुभ चीजों की स्थापना करने से सालभर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ज्योतिषाचार्य आचार्य के अनुसार, जन्माष्टमी पर इन वस्तुओं को घर में लाना और पूजन में सम्मिलित करना बेहद शुभ माना जाता है। तो आइए जानते हैं वो चीज आखिर कौनसी है।

लड्डू गोपाल की मूर्ति

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]लड्डू गोपाल की मूर्ति लड्डू गोपाल की मूर्ति[/caption]

जन्माष्टमी का दिन लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। पूजा से पहले उन्हें स्नान कराएं, मनपसंद भोग लगाएं और झूले पर विराजमान करें।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Flipkart Independence Day Sale 2025:फ्लिपकार्ट लाया लैपटॉप पर बंपर डिस्काउंट, ₹23,290 से शुरू,सैमसंग-एप्पल पर भी खास ऑफर

बांसुरी

[caption id="attachment_876269" align="alignnone" width="1012"]publive-image बांसुरी[/caption]

श्रीकृष्ण की प्रिय बांसुरी घर में रखने से वास्तु दोष दूर होते हैं, करियर में प्रगति और व्यवसाय में उन्नति होती है। बेडरूम में रखने से दांपत्य जीवन में प्रेम और मिठास बढ़ती है।

Advertisment

मोर पंख

[caption id="" align="alignnone" width="1012"]मोर पंख मोर पंख[/caption]

मोर पंख घर में रखने से धन, सुख-समृद्धि और घर की रौनक बढ़ती है। इसे जन्माष्टमी से पहले खरीदना शुभ माना जाता है।

कामधेनु की मूर्ति

[caption id="attachment_876272" align="alignnone" width="1028"]publive-image कामधेनु की मूर्ति[/caption]

गाय और बछड़े की मूर्ति, जिसे कामधेनु कहा जाता है, घर में रखने से मानसिक शांति, सौभाग्य और समृद्धि बनी रहती है।

Advertisment

माखन और मिश्री

[caption id="attachment_876274" align="alignnone" width="1033"]publive-image माखन और मिश्री[/caption]

श्रीकृष्ण का प्रिय भोग माखन और मिश्री जन्माष्टमी पूजा में अनिवार्य है। इसे पहले से घर में लाकर भोग अर्पित करें।

इस जन्माष्टमी पर इन वस्तुओं को अपने घर में लाकर श्रद्धा और विधि-विधान से पूजन करें, जिससे लड्डू गोपाल का आशीर्वाद सालभर आप पर बना रहेगा।

ये भी पढ़ें : बिलासपुर: स्वच्छता संगम-2025 कार्यक्रम में CM साय शामिल, सफाई कर्मियों का सम्मान

Laddu Gopal Puja janmashtami 2025 Janmashtami 2025 Krishna favorite auspicious items for Janmashtami Krishna Janmashtami tips flute significance peacock feather benefits what to buy on Janmashtami Krishna favorite things Janmashtami puja items जन्माष्टमी 2025 लड्डू गोपाल पूजा जन्माष्टमी शुभ चीजें कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय बांसुरी का महत्व मोर पंख के फायदे जन्माष्टमी पर क्या खरीदें कान्हा के प्रिय वस्त्र जन्माष्टमी पूजन सामग्री
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें