Advertisment

Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये 10 दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं, हर संदेश में है प्रेम और भक्ति

Janmashtami 2025: ये संदेश सिर्फ शब्द नहीं बल्कि प्रेम, भक्ति और अपनापन का एहसास दिलाते हैं। इन्हें भेजकर आप अपने प्रियजनों को त्योहार की

author-image
anurag dubey
Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये 10 दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं, हर संदेश में है प्रेम और भक्ति

हाइलाइट्स 

  • इस साल 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी  धूमधाम से मनाई जाएगी
  • कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये 10 दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं
  • प्यारे संदेश, जिनसे आप भी अपनों का दिन खास बना सकते हैं
Advertisment

Janmashtami 2025: 16 अगस्त 2025 को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) मनाई जाएगी। इस खास मौके पर भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) के भक्त अपने प्रियजनों को खूबसूरत शुभकामनाएं भेजते हैं। यहां पढ़ें 10 बेहतरीन और प्यारे संदेश, जिनसे आप भी अपनों का दिन खास बना सकते हैं।

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 का शुभ अवसर

इस साल 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) धूमधाम से मनाई जाएगी। भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) का जन्मोत्सव पूरे भारत में भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाता है। घर-घर झांकियां सजती हैं, माखन-मिश्री का भोग लगता है और मंदिरों में राधा-कृष्ण (Radha-Krishna) के भजन गूंजते हैं। इस अवसर पर लोग अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं (Wishes) भेजते हैं, ताकि त्योहार की खुशियां सबके साथ साझा हो सकें।

यह भी पढ़ें: FASTag Annual Pass: अब सालभर टोल-फ्री सफर सिर्फ ₹3000 में,  केवल 3 ईजी स्टेप में होगा एक्टिवेट, जानें पूरा प्रोसेस 

Advertisment

अपनों को भेजें ये 10 प्यारी शुभकामनाएं

  1. "आपके परिवार में भी कान्हा की बांसुरी की मधुर धुन गूंजे, और हर दिन राधा-कृष्ण के प्रेम की तरह पवित्र और खूबसूरत हो।"
  2. "माखन चोर, नंदलाल, गोकुल के राजा भगवान श्रीकृष्ण आपके जीवन में सारी खुशियां भर दें। जय श्री कृष्ण!"
  3. "कान्हा की रंग-बिरंगी बांसुरी की तरह आपका जीवन भी खुशियों से चहकता रहे और कृष्ण जी का आशीर्वाद हमेशा साथ रहे।"
  4. "कान्हा के संग आपके जीवन में प्रेम, भक्ति और आनंद का अमृत हर दिन बरसता रहे। जय कन्हैया लाला की।"
  5. "जन्माष्टमी के खास मौके पर आपके घर में माखन और मिश्री जैसा मीठा प्रेम और सुख-समृद्धि का वास हो।"
  6. "श्रीकृष्ण की बांसुरी की मधुर धुन आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।"
  7. "माखन-मिश्री जैसा मीठा हो आपका जीवन और मुरली की तरह मधुर हो आपकी वाणी।"
  8. "इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण आपके घर खुशियों और प्रेम का आशीर्वाद बरसाएं।"
  9. "राधा-कृष्ण का पवित्र प्रेम आपके जीवन में भी मिठास भर दे और खुशियों की झोली हमेशा भरी रहे।"
  10. "माखन चोर नंदलाल का आशीर्वाद सदा आपके परिवार पर बना रहे। जय कन्हैया लाल की!"

शुभकामनाएं क्यों हैं खास

ये संदेश सिर्फ शब्द नहीं बल्कि प्रेम, भक्ति और अपनापन का एहसास दिलाते हैं। इन्हें भेजकर आप अपने प्रियजनों को त्योहार की उमंग और भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से जोड़ सकते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) से लेकर व्हाट्सऐप (WhatsApp) तक, इन शुभकामनाओं को आप हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

GDA Sun City Township: गाजियाबाद में सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, 2420.11 एकड़ पर बसेगी GDA की सन सिटी टाउनशिप

Advertisment

UP Ghaziabad GDA Sun City Township sasti property hindi news zxc

गाजियाबाद में आवास और निवेश का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। GDA ने सन सिटी हाईटेक टाउनशिप की संशोधित DPR को मंजूरी दे दी है, जिससे 2,420.11 एकड़ में आधुनिक सुविधाओं से लैस शहर बसने का रास्ता साफ हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

जन्माष्टमी 2025 शुभकामनाएं (Janmashtami 2025 Wishes) कृष्ण जन्माष्टमी संदेश (Krishna Janmashtami Messages) राधा कृष्ण बधाई (Radha Krishna Greetings) माखन चोर शुभकामना (Makhan Chor Wishes) व्हाट्सऐप जन्माष्टमी मैसेज (WhatsApp Janmashtami Messages) हिंदू त्योहार (Hindu Festivals)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें