Advertisment

Janmashtami 2023 Wishes: जन्माष्टमी पर आप भी अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश, बनी रहेगी श्रीकृष्ण की कृपा

Janmashtami 2023 Wishes: जन्माष्टमी पर आप भी अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश, बनी रहेगी श्रीकृष्ण की कृपा

author-image
Preeti Dwivedi
Janmashtami 2023 Wishes: जन्माष्टमी पर आप भी अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश, बनी रहेगी श्रीकृष्ण की कृपा

Janmashtami 2023 Wishes: इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 6 और 7 अगस्त को मनाया जाएगा। अगर आप भी अपनों को इस शुभ अवसर पर प्यार भरे संदेश भेजें ये प्यार भरे संदेश।  मान्यता है कि कंस के बढ़ रहे अत्याचारों को खत्म करने के लिए भगवान विष्णु ने भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था। इसलिए यह दिन बेहद खास माना जाता है।

Advertisment

जन्माष्टमी पर कुछ खास मैसेज या कोट्स

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
अपनी कृपा सदैव सब पर बनाए रखना
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!

माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !

माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी की ढेरों बधाइयां !

Advertisment

ब्रज के दुलारे, यशोदा मैया की आंखों के तारे
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारे ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे !

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !

श्रीकृष्ण के चरण आपके घर आएं
खुशियों के आप दिये जलाएं
दुख और परेशानी आपसे दूर हो जाएं
ऐसी कृपा प्रभु श्रीकृष्ण की पाएं
कृष्ण जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

Advertisment

देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
हैप्पी जन्माष्टमी !

पलकें झुकें और नमन हो जाए
मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र, कहां से लाऊं मेरे कन्हैया
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाएं
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
मेरा शत शत प्रणाम
हैप्पी जन्माष्टमी

Advertisment

कण कण में है उनका वास
गोपियों संग जो रचाये रास
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

Janmashtami, Baby Name: जन्माष्टमी पर घर पर आने वाला है नन्हा मेहमान, अपने लाड़ले को दें श्री कृष्ण से जुड़े ये नाम

Janmashtami 2023: 6-7 सितंबर, दोनों दिन मनेंगी जन्माष्टमी, किसे कब मनाना चाहिए, क्या कहते हैं पंडित

Chanakya Niti: मुश्किल परिस्थिति में काम आएंगी चाणक्य की ये 3 नीतियां, सही फैसला लने में मिलेगी मदद

Janmashtami 2023 Wishes, Janmashtami 2023 sandesh in hindi, Janmashtami 2023 shubhkamnayen in hindi, news in hindi, जन्माष्टमी संदेश  2023

1500 crore rupees news in hindi Janmashtami 2023 sandesh in hindi Janmashtami 2023 shubhkamnayen in hindi Janmashtami 2023 Wishes जन्माष्टमी संदेश  2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें