Advertisment

Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण की जिनसे से है प्रीति, आज करना न भूलें इनसे जुड़े उपाय

Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण की जिनसे से है प्रीति, आज करना न भूलें इनसे जुड़े उपाय, जीवन में आएंगीं खुशियां

author-image
Preeti Dwivedi
Janmashtami 2023: जन्माष्टमी से शुरू करें ये अचूक संतान प्राप्ति मंत्र, घर में आएंगी खुशियां! ये है करने का तरीका

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी तिथि के मतांतर के बीच बुधवार के बाद आज 7 सितंबर को भी जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा हैं। पंडितों के अनुसार श्रीकृष्ण की जिनसे से प्रीति है। यानि भगवान श्रीकृष्ण को जो चीजें पसंद हैं उन चीजों के उपाय करने से भक्त के जीवन की सारी समस्याएं दूर होते हैं। आज जन्माष्टमी पर आप भी ये उपाय करना न भूलें। चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे चीजें और उनसे जुड़े उपाय।

Advertisment

श्री कृष्ण को इनसे है प्रीति

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं। लेकिन श्री कृष्ण को प्रिय चीजों से जुड़े उपाय यदि इस दिन किए जाए तो आपके जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं। श्रीकृष्ण को बांसुरी, गीता, तुलसी, गाय से बेहद प्रेम है। इसलिए इस दिन यदि इन चीजों का दान किया जाए या ये चीजें घर लाई जाएं तो आपके जीवन में खुशियां आती हैं।

दान कर सकते हैं चीजें

भगवान श्रीकृष्ण को गाय बेहद प्रिय थी। इसलिए आप चाहें तो इस​ दिन मंदिर या किसी कन्या को गौ दान कर सकते हैं। गाय में देवताओं का वास माना जाता है। साथ ही हमारे हिन्दू धर्म में कई दानों में से गौ दान को सबसे बड़ा दान माना गया है। ऐसे में गौ दान करने आज आप अपने जीवन में आ रहे कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं।

इसी तरह भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी बेहद प्रिय है। इसलिए आज के दिन तुलसी का पौधा दान करने से भी बहुत लाभ होता हैं भगवान श्रीकृष्ण को 108 तुलसी की पत्ती और बालें चढ़ाने से हर मनाकोमना पूरी होती है।

Advertisment

आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उपाय

जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को माखन में तुलसी के पत्र डालकर भोग लगाने से आपके आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

नौकरी में तरक्की पाने के लिए

अगर आप नौकरी में आ रही अड़चनों से परेशान हैं तो जन्माष्टमी के दिन तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी चढ़ाएं। उनके सामने घी का दीपक जलाएं साथ ही उनकी 11 बार परिक्रमा करें।

वैवाहित जीवन में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए

अगर आपके जीवन में वैवाहिक अड़चने आ रही हैं तो जन्माष्टमी के दिन तुलसी का पौधा लाकर घर में लगाना चाहिए।

Advertisment

Janmashtami 2023 Wishes: जन्माष्टमी पर आप भी अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश, बनी रहेगी श्रीकृष्ण की कृपा

Janmashtami, Baby Name: जन्माष्टमी पर घर पर आने वाला है नन्हा मेहमान, अपने लाड़ले को दें श्री कृष्ण से जुड़े ये नाम

Janmashtami 2023: बेहद खास है इस बार की जन्माष्टमी, द्वापर युग में थी जो तिथि वार, नक्षत्र और योग, वहीं बन रहे इस बार

Advertisment

Krishna Janmashtami 2023: देशभर में आज श्रीकृष्णा जन्माष्टमी की धूम, मथुरा से लेकर गुजरात के मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

Janmashtami Recipe 2023: जन्माष्टमी में कृष्ण को भोग लगाने के लिए बनाएं स्पेशल प्रसाद ”नारियल और तिल की खीर”

Janmashtami 2023, Janmashtami 2023 upay, morepankh ke upay, bansuri, gaye ke upay

Janmashtami 2023 bansuri gaye ke upay Janmashtami 2023 upay morepankh ke upay
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें