Janmashtami, Baby Name: जन्माष्टमी पर घर पर आने वाला है नन्हा मेहमान, अपने लाड़ले को दें श्री कृष्ण से जुड़े ये नाम

Janmashtami, Baby Name: जन्माष्टमी पर घर पर आने वाला है नन्हा मेहमान, अपने लाड़ले को दें श्री कृष्ण से जुड़े ये नाम

M Letter Baby Girl Name: M अक्षर से रखना है बेबी गर्ल का नाम, ये रही लिस्ट

Janmashtami, Baby Name: माता-पिता के जीवन में सबसे हसीन और यादगार पल वह होता है। जब उसके जीवन में नन्हा मेहमान आता है। ऐसे में यदि आपके घर पर भी जन्माष्टमी पर नन्हा मे​हमान आने वाला है। तो आप भी उस दिन के साथ-साथ उसका नाम भी यादगार बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं जन्माष्टमी पर जन्में बच्चों के लिए श्रीकृष्ण से जुड़े सुंदर नाम क्या हैं।

कुछ ये नाम भी हैं खास, जानें अर्थ सहित

ईशान: भगवान कृष्ण का ये नाम खूब पॉपुलर है।

केयूर: श्री कृष्‍ण के इस यून‍िक नाम को आप अपने बेटे के ल‍िए रख सकते हैं। भगवान कृष्‍ण के आभूषणों को केयूर कहा जाता है। एक फूल भी केयूर नाम से है।

कहान: कृष्‍ण की तरह ये नाम भी 'क' अक्षर से शुरू होता है। भगवान कृष्‍ण को कहान नाम से भी पुकारा जाता है। इसका एक मतलब बुद्धिमान भी होता है।

कनन: अगर आप अपने बेटे के लिए कोई मॉडर्न और यूनीक नाम ढूंढ रहे हैं, तो बेटे को कनन नाम दे सकते हैं। कृष्‍ण भगवान को कनन भी कहा जाता है।

करनीश : श्री कृष्‍ण के इस नाम का मतलब होता है दया और प्रेम के भगवान। भक्‍तों के लिए प्रेम और दया के सागर श्री कृष्‍ण को भी इस एक नाम से जाना जाता है।

शोभित : अगर आपके बेटे का नाम 'श' अक्षर से निकला है, तो आप उसका नाम शोभित रख सकते हैं। शोभित नाम का मतलब होता है आभूषित, सुंदर और रूपवान।

Ganesh Chaturthi Baby Name : बनाना चाहते हैं आने वाले मेहमान को श्रीगणेश जैसा शक्तिशाली, इन 15 नामों से सजाए उसका जीवन

अपने लाड़ले को दें श्री कृष्ण से जुड़े ये नाम

कान्हा

गोविंद

नारायण

निलेश

गोपाल

वासुदेव

अच्‍युत

श्रीधर

Janmashtami 2023: 6-7 सितंबर, दोनों दिन मनेंगी जन्माष्टमी, किसे कब मनाना चाहिए, क्या कहते हैं पंडित

रविलोचन

मधुसूदन

माधव

आरिव

दारुक

गोपेश

ज्योतिरात्य

दामोदर

Janmashtami 2023: बेहद खास है इस बार की जन्माष्टमी, द्वापर युग में थी जो तिथि वार, नक्षत्र और योग, वहीं बन रहे इस बार

ज्योतिरादित्य

पार्थ

सारथी

रसद

मुरारी

केशव

दामोदर

मुकुंद

भारी बारिश के कारण शैक्षिक संस्थानों में छुट्टी, इस शहर के जिलाधिकारी ने की घोषणा

ईशान

गोपेश

गिरिवर

बृज

पद्मनाभ

निरंजन

Stenographer Recruitment: उत्तर प्रदेश में होगी स्टेनोग्राफर के पद पर भर्तियां, इस लिंक से कर सकते हैं आवेदन

Baby Boy Names Inspired by Lord Krishna, Baby Boy Names, Hindu Boy Names Born On Janmashtami, Baby Name Idea, Trendy Hindu Baby Name List, janmashtmi baby name

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article