Advertisment

Janmashtami 2022: धूमधाम से हो रही नंदलाला के जन्मोत्सव की भव्य तैयारी, लगेगा 1009 प्रकार के पकवानों का भोग, जानें

दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश के इस्कॉन मंदिर से लेकर कई मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारियां भव्य और धूमधाम तरीके से की जा रही है।

author-image
Bansal News
Janmashtami 2022: धूमधाम से हो रही नंदलाला के जन्मोत्सव की भव्य तैयारी, लगेगा 1009 प्रकार के पकवानों का भोग, जानें

Krishna Janmashtami 2022: श्रीकृष्णा के जन्मदिन के जहां पर कुछ घंटे बाकी है वहीं पर दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश के इस्कॉन मंदिर से लेकर कई मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारियां भव्य और धूमधाम तरीके से की जा रही है।

Advertisment

जानें कैसे सजेगे कान्हा जी

आपको बताते चलें कि, इस्कॉन मंदिर में इस बार 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी जहां पर इस खास मौके पर भगवान कृष्ण की पोशाक वृंदावन के कारीगरों ने खास तौर पर राधा पार्थसारथी के कपड़े और गहने बनाए हैं तो वही पर इस बार थाइलैंड से लाए गए फूलों से भगवान का दरबार सजने लगा है । इसके अलावा 2100 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. कान्हा को सोने और रत्न जड़ित मुकुट भी पहनाया जाएगा। यहां पर इस्कॉन मंदिर में जानकारी के अनुसार सुबह 4:30 बजे मंगल आरती होगी. 7:30 जे दर्शन आरती होगी. वहीं मंदिर दिनभर खुला रहेगा. रात 12 बजे से महाभिषेक शुरू होगा और साढ़े 12 बजे महाआरती होगी. दिनभर भजन-कीर्तन और कृष्ण की लीला प्रस्तुत की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।

इन मंदिरों में भी तैयारियों का दौर

आपको बताते चलें कि, कान्हा जी के जन्मदिन की तैयारी इस्कॉन मंदिर के अलावा बद्री भगत झंडेवाला मंदिर, आद्यकात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में भी की जा रही है। आपको बताते चलें कि, यहां निधि वन, रंगनाथजी मंदिर, राधारमण मंदिर और इस्कॉन मंदिर यहां से सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें