/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Actor-Govinda-in-Bhopal-scaled-1.jpg)
Actor Govinda in Bhopal : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा 20 अगस्त को भोपाल आ रहे है। वे यहां होने वाली मटकी फोड प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसमें भोपाल समेत छह जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। यह आयोजन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया जा रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि महोत्सव समिति हर साल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन करती है। यह आयोजन पिछले 17 साल से चल रहा है। इस बार इसका आयोजन 20 अगस्त को किया जा रहा है। प्रतियोगिता भगत सिंह चौराहा करोंद में शाम 7 बजे होगी। इसमें फिल्म स्टार गोविंदा शामिल होंगे।
समिति अध्यक्ष पचौरी ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विदिशा, शमशाबाद, होशंगाबाद, इटारसी, रायसेन, सीहोर, छिंदवाड़ा, भोपाल जिलों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में राज्य के पदाधिकारी, पार्टी के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। आपको बता दें कि भोपाल के अटल पथ जवाहर चौक पर होने वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन 21 अगस्त को किया जाएगा। जिसमें पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया है। यह आयोजन पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह करा रहे हैं। इसके अलावा कोलार, अवधपुरी सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छोटे-छोटे मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
आपको बात दें कि कोरोना के चलते बीते दो सालों से मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हुआ था। लेकिन इस बार कोरोना का प्रकोप कम होने के चलते जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें