Advertisment

Janmashtami 19 August 2022 Wishes : जन्माष्टमी 19 अगस्त को, कान्हा के जन्मोत्सव पर अपनों को ऐसे दें बधाई, प्रेम से कहें.जय कन्हैया लाल की

Janmashtami 19 August 2022 Wishes : जन्माष्टमी 19 अगस्त को, कान्हा के जन्मोत्सव पर अपनों को ऐसे दें बधाई, प्रेम से कहें.जय कन्हैया लाल की janmashtami-19-august-2022-wishes-upay-on-janmashtami-on-august-19-congratulate-your-loved-ones-on-the-birth-anniversary-of-kanha-say-with-love-jai-kanhaiya-lal-ki-pds

author-image
Bansal News
Janmashtami 19 August 2022 Wishes : जन्माष्टमी 19 अगस्त को, कान्हा के जन्मोत्सव पर अपनों को ऐसे दें बधाई, प्रेम से कहें.जय कन्हैया लाल की

नई दिल्ली। भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव 19 और 20 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके लिए Janmashtami 19 August 2022 Wishes बाजार सज गए हैं। चारों ओर बाजार में कान्हा की तैयारियों को लेकर मार्केट सज गए हैं। hindi news अगर आप भी अपनों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ खास मैसेज या कोट्स।

Advertisment

कुछ खास मैसेज या कोट्स - 

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
अपनी कृपा सदैव सब पर बनाए रखना
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!

माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !

माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी की ढेरों बधाइयां !

Advertisment

ब्रज के दुलारे, यशोदा मैया की आंखों के तारे
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारे ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे !

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !

श्रीकृष्ण के चरण आपके घर आएं
खुशियों के आप दिये जलाएं
दुख और परेशानी आपसे दूर हो जाएं
ऐसी कृपा प्रभु श्रीकृष्ण की पाएं
कृष्ण जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

Advertisment

देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
हैप्पी जन्माष्टमी !

पलकें झुकें और नमन हो जाए
मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र, कहां से लाऊं मेरे कन्हैया
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाएं
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
मेरा शत शत प्रणाम
हैप्पी जन्माष्टमी

Advertisment

कण कण में है उनका वास
गोपियों संग जो रचाये रास
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

Atichari Budh 21 August 2022 : 65 दिन के लिए इन राशियों की बल्ले-बल्ले! अतिचारी बुध कैरियर में लाएंगे उछाल

Janmashtami 19 August 2022 Upay : राशि के हिसाब से होगा कान्हा का श्रृंगार, जानिए क्या कहता है आपकी राशि का रंग

Janmashtami 2022 Date : जन्माष्टमी आज या कल, न हो कंफ्यूजन, यहां जानें सही तारीख, समय और मुहूर्त, पूजा विधि

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें