/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Suspension-news.webp)
Janjgir Police Suspension News
हाइलाइट्स
दुष्कर्म आरोपी हथकड़ी सहित फरार
SP ने तीन आरक्षक किया निलंबित
आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश
Janjgir Police Suspension News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस विभाग की गंभीर चूक (police negligence) उजागर हुई है, जहां दुष्कर्म मामले में वांछित महावीर कंवर पुलिस हिरासत से हथकड़ी सहित फरार हो गया। आरोपी पिछले तीन वर्षों से फरार (absconding accused) था और हाल में ही पुलिस की गिरफ्त में आया था। घटना ने प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर सिस्टम और पुलिस कस्टडी मैनेजमेंट पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
कोर्ट पेशी के दौरान हुआ फरार
सूत्रों के अनुसार रविवार को आरोपी को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया था। वहां से जेल वारंट प्रोसेस पूरा होने के बाद उसे जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन इसी दौरान सुरक्षा अभिरक्षा (custody supervision) में चूक हुई और वह मौके से भाग निकला। हैरानी की बात यह है कि फरारी के समय आरोपी के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी, जिससे घटना की संवेदनशीलता और अधिक बढ़ गई।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1990400986880377067
घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली
आरोपी के फरार होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया (department panic) और थानों में अलर्ट जारी कर दिया गया। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित मुख्य मार्गों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। सीमा क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाया गया है और वन क्षेत्रों में भी खोज अभियान (search operation) चलाया जा रहा है।
तीन आरक्षकों का तत्काल निलंबन
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (SP Vijay Kumar Pandey) ने तीन आरक्षकों को सस्पेंशन ऑर्डर जारी किया है, जबकि नगर सैनिक पर विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है। SP ने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी पर पहले से था दुष्कर्म का मामला
महावीर कंवर पर गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज है, जिसमें दुष्कर्म (rape charges) और महिला संबंधित अपराध की जांच जारी थी। लंबे समय तक फरार रहने के बाद उसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी स्थानीय क्षेत्र का निवासी है और उसके परिचित ठिकानों पर निगरानी रखी जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें