Janjgir Conversion Case: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मांतरण कराए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से भोले-भाले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। यह पूरा मामला (Janjgir Conversion Case) चांपा थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपियों ने बीडीएम हॉस्पिटल रोड स्थित मोदी कॉम्प्लेक्स में एक गुप्त ठिकाना बना रखा था।
इंदौर और रायपुर से जुड़ा नेटवर्क
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो इंदौर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी रायपुर और एक चांपा की निवासी है। ये लोग बीमारी ठीक करने का झांसा, मानसिक और आध्यात्मिक प्रलोभन देकर गरीब ग्रामीणों को धर्म बदलने के लिए मजबूर कर रहे थे। इनका टारगेट मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर और बीमार लोगों को बनाया जाता था।
गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोदी कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर धर्मांतरण करवा रहे हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने मौके पर छापा मारा। वहां से मोबाइल फोन, टीवी, साउंड सिस्टम, धार्मिक प्रचार सामग्री और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए।
धारा 3, 299 बीएनएस के तहत मामला दर्ज
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि वे लंबे समय से बीमारी ठीक करने का दावा कर लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 3 और 299 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: MP की लाड़ली बहना ध्यान दें, अप्रैल में इस तारीख को आपके खाते में आएंगे पैसे, जानें कब जारी होगी 23वीं किस्त
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
गिरफ्तार आरोपियों में जैक्सन बिन्नी बिल्फ्रेड (40 वर्ष) और हेतल विनुभाई मेकवान (40 वर्ष), शामिल हैं। दोनों इंदौर के यूरेशिया इंटरनेशनल स्कूल के पास स्थित अहमद रज़ा मस्जिद क्षेत्र के निवासी हैं। इनके अलावा योगेश साहू (20 वर्ष), जो तेलीबांधा, रायपुर का रहने वाला है, और चांदुपारा, चांपा की निवासी अनुसुइया अनंत (37 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है। ये सभी मिलकर लंबे समय से धर्मांतरण की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। इस घटना से इलाके में रोष और भय का माहौल है।
ये भी पढ़ें: Parenting Tips : अब नहीं कहना पड़ेगा ‘पढ़ लो बेटा..’, इन आसान पेरेंटिंग टिप्स से खुद पढ़ाई में जुट जाएगा बच्चा