/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-7.jpg)
जांजगीर चाम्पा। Janjgir Champa News: जिला के अकलतरा नगर में शनिवार रात अज्ञात आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। वार्ड नंबर 5 में रहने वाले किशोर देवांगन की माँ को बदमाशों ने बंधक बना लिया।
बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ की मारपीट
आरोपियों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। साथ ही घर की आलमारी में रखे डेढ़ लाख रूपये नगद, 8 तोला सोना और एक किलो चांदी के जेवर लेकर चोर फरार हो गए।
घर से 8 से 10 लाख रुपए की हुई लूट
परिवार वालों की माने तो चोरों ने करीब 8 से 10 लाख रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जाँच शुरू कर दी है।
एसपी ने किया घटना का निरीक्षण
इस वारदात का पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल मौके पर जाकर निरीक्षण किया। लूट के मामले में अकलतरा पुलिस ने परिवार के लोगों के बयानों के आधार पर बंधक बनाने की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है,,।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जाँच के दौरान कई साक्ष्य मिलने का दावा किया है और शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों तलाश शुरु कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें