Janjgir-Champa News: चांपा थाना क्षेत्र के बालपुर गांव के आक्रोशित ग्रामीण व समूह की महिलाएं आज एसपी कार्यालय पहुंची थी, और गणेश विसर्जन के दिन मारपीट मामले को लेकर एसपी विजय अग्रवाल से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई हैं।
जांच कर कार्रवाई करने की लगाई गुहार
आक्रोशित ग्रामीण व समूह की महिलाएं आज एसपी कार्यालय पहुंची और गणेश विसर्जन के दिन मारपीट मामले को लेकर एसपी विजय अग्रवाल से जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई हैं।
समूह की महिलाओं का आरोप हैं कि लक्की उर्फ लकेश्वर सिदार,छवि सिदार,गांव में कच्ची महुआ शराब बनाकर बेचने का काम करते हैं।
महिलाओं के साथ गाली गलौच व मारपीट की
समूह की महिलाओं का आरोप हैं कि गांव की महिला समितियों के द्वारा मना करने पर गणेश विसर्जन के दिन शराब के नशे में गणेश विसर्जन कर रहे स्थान पर पहुंचकर वहा के लोगों व महिलाओं के साथ गाली गलौच व मारपीट की, वहीं मारपीट करने वालों ने फर्जी रिपोर्ट कराया हैं।
उचित कार्रवाई और शराब बेचने पर प्रतिबंध की मांग
इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग की हैं, साथ ही अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने वालों से हर हफ्ते ईश्वरी नाम के पुलिस के ऊपर पैसा लेने का आरोप भी लगाए हैं।
ग्रामीण व समूह की महिलाओं ने अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने वालों के ऊपर उचित कार्रवाई कर शराब बेचने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की हैं।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: नरसिंहपुर के 15 गाँवों ने किया चुनाव का बहिष्कार, कहा, ‘‘रोड नहीं तो वोट नहीं”
CG News: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में शिक्षकों की कमी, अभिभावक चिंतित
janjgir-champa news, janjgir news, champa news