Advertisment

Janjgir-Champa News: छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, महाविद्यालय प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

जांजगीर चांपा। Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। टीसीएल कालेज में एनएसयूआई...

author-image
Bansal News
Janjgir-Champa News: छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, महाविद्यालय प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

जांजगीर चांपा। Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। जिला के टीसीएल कालेज में एनएसयूआई के बैनर तले मौन धारण कर एक दिवसीय अनशन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि जर्जर हो चुके कॉलेज भवन की मरम्मत कराई जाए।

Advertisment

जर्जर बिल्डिंग से खतरा

छात्रों का कहना है जर्जर हो चुकी बिल्डिंग से किसी भी वक्त किसी की भी जान जा सकती है। छात्रों ने मांग की है कि कॉलेज की बिल्डिंग की स्वीकृति कर नई बिल्डिंग बनाई जाए या फिर कम से कम इस बिल्डिंग की मरम्मत कराई जाए और साथ ही साथ पीड़ित छात्र को संबंधित विषय में ग्रेस व अनुतोष प्रदान किया जाए।

पीने-शौचालय की व्यवस्था नहीं

छात्र-छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि इस कॉलेज में न तो पीने के लिए पानी की व्यवस्था है और न ही सही ढंग से शौचालय की व्यवस्था। ऐसे में छात्र-छात्रा यहां पढ़ने को मजबूर हैं, इस कॉलेज में करीब 6 से 7 हजार छात्र-छात्रा पड़ते हैं।

छात्र घायल हो गया था

छात्राओं ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही की वजह से 25 अगस्त को एलएलबी का छात्र सूरज चंद्रा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिला अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया गया था। प्रशासन द्वारा इसकी मरम्मत पहले ही करा दी जाती तो यह घटना शायद नहीं होती।

Advertisment

लिखित में भी मांग की जा चुकी है

छात्र-छात्राओं ने बताया कि कई बार जर्जर बिल्डिंग को लेकर लिखित में मांग भी की जा चुकी है, लेकिन आज तक इसकी स्वीकृति नहीं हुई और अगर हुई है तो वो भी पैसा वापस चला गया। अब छात्र-छात्रा जान जोखिम में डालकर इस भवन में बैठने को मजबूर हैं।

प्रशासन को ध्यान देना चाहिए

छात्र-छात्राओं की मांग है कि टीसीएल कॉलेज की नई बिल्डिंग की स्वीकृति के लिए प्रशासन को ध्यान देना चाहिए या फिर इसकी मरम्मत सही ढंग से करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह से दोबारा छात्र-छात्रा दुर्घटना का शिकार न हों। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 

Dal Makhani Recipe: रेस्टोरेंट स्टाइल दाल मखनी का स्वाद अब लें घर बैठे, इस रेसिपी को करें फॉलो

Advertisment

Hema Malini: बागबान के बाद थी अच्छी फिल्मों की तलाश, क्या बॉलीवुड में कमबैक करेगी हेमा मालिनी

Gwalior News: जन्मदिन की पार्टी में जमकर विवाद, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर की फायरिंग

MP Indore News: मध्य प्रदेश इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से आई खुशखबरी

Advertisment

MP Elections 2023: फिर MP दौरे पर आएंगे अमित शाह, राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल

janjgir champa, students, tcl college students demonstrated, tcl college demonstrated, tcl students demonstrated, tcl demonstrated, nsui, nsui demonstrated, demonstration

Students janjgir champa NSUI demonstration nsui demonstrated tcl college demonstrated tcl college students demonstrated tcl demonstrated tcl students demonstrated
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें