/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/janhvi-kapoor.webp)
Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जान्हवी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।
आजकल जान्हवी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के दौरान एक से बढ़कर एक ड्रेसेज में देखी जा रहीं हैं।
हाल ही में जान्हवी का एक लुक सामने आया है, जिसमें वे बहुत खूबसूरत लग रहीं हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/445706003_1619826032207393_848624654289025215_n-449x559.jpg)
जान्हवी कपूर ने मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के लिए अपना क्रिकेट-थीम वाला स्टाइल जारी रखा। जान्हवी एक शानदार नीली साड़ी में नजर आईं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/445208991_1126240635293355_3092297052059754544_n-449x559.jpg)
जान्हवी कपूर, मनीष मल्होत्रा ​​की शानदार साड़ी में नजर आ रहीं हैं। जान्हवी की नीली साड़ी में लुक को स्लीवलेस कॉलर वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है। ब्लाउज में कस्टम ट्रॉफी बटन है, जो उनके लुक को निखार रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/444528367_1205442967110334_4829098786420637969_n-449x559.jpg)
ब्लू साड़ी और कस्टम ट्रॉफी बटन वाले ब्लाउस के साथ जान्हवी ने पोनीटेल बनाई हुई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/444503105_1616626315855528_4475958439927726789_n-449x559.jpg)
हालांकि, फैशनेबल तो हर कोई दिख सकता है, लेकिन जान्हवी अपने स्टाइलिंग सेंस से चौके छक्के लगा रही हैं, क्योंकि वह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। इस फिल्म में जान्हवी खुद क्रिकेट खेलती नजर आएंगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/444488097_1531925951053172_5362522041418772251_n-449x559.jpg)
इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ एक्टर राजकुमार राव नजर आएंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/444486459_1861064754317495_8911970431616955082_n-449x559.jpg)
ये पहली बार नहीं है, जब एक्ट्रेस ने इस तरह की स्पोर्टी थीम को कैरी किया है। इससे पहले वे कई तरह के अतरंगी और खूबसूरत लुक में नजर आ चुकी हैं।
Photo Curtesy- @stylebyami
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें