Advertisment

Janhvi Kapoor At Tirumala Balaji Mandir: बहन खुशी के साथ जान्हवी ने किए तिरुपति मंदिर के दर्शन, वायरल हुआ वीडियो

आज अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने तिरुपति स्थित तिरुमाला बालाजी मंदिर के दर्शन किए औऱ पूजा की। जाह्नवी के साथ उनकी बहन खुशी कपूर ने भी दर्शन किए।

author-image
Bansal News
Janhvi Kapoor At Tirumala Balaji Mandir: बहन खुशी के साथ जान्हवी ने किए तिरुपति मंदिर के दर्शन, वायरल हुआ वीडियो

आंध्र प्रदेश। Janhvi Kapoor At Tirumala Balaji Mandir इस वक्त का बड़ा वीडियो सामने आ रहा है जहां पर आज अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने तिरुपति स्थित तिरुमाला बालाजी मंदिर के दर्शन किए औऱ पूजा की। जाह्नवी के साथ उनकी बहन खुशी कपूर ने भी दर्शन किए।

Advertisment

भगवान के सामने झुकाया सिर

आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस जान्हवी कपूर आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची, जहां पर पूजा अर्चना की. तिरुमाला बालाजी मंदिर में जान्हवी कपूर अकेले नहीं पहुंचीं बल्कि उनके साथ उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी नज़र आईं।

फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची

आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस जान्हवी कपूर आरआरआर फेम स्टार की अगली फिल्म एनटीआर 30 से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन कोराटला शिवा कर रहे हैं. बीते रोज़ ही जूनियर एनटीआर ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज़ शेयर किया और शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी. वीडियो में एक्टर कहते हैं, “आ रहा हूं मैं.” वही पर वह बवाल, बड़े मियां छोटे मियां, मिस्टर एंड मिसेज़ माही और तख्त फिल्म में भी नजर आने वाली है।

Advertisment
आंध्र प्रदेश janhvi kapoor Khushi Kapoor जान्हवी कपूर andhra pradesh tirumala balaji mandir Tirumala Tirupati Devasthanams खुशी कपूर तिरुमाला बालाजी मंदिर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें