मुंबई। अभिनेत्री नुसरत भरूचा कॉमेडी फिल्म ‘जनहित में जारी’ में नजर आएंगी। फिल्म के निर्माताओं ने बृहस्पितवार को यह जानकारी दी। फिल्म की कहानी राज शांडिल्य ने लिखी है और जय बंतू सिंह इस फिल्म के साथ बतौर निर्देशक अपनी पारी का आगाज करेंगे। फिल्म में अनुंद ढाका, अन्नू कपूर और परितोष त्रिपाठी भी नजर आएंगे। इसका निर्माण विनोद भानुशाली के बैनर ‘भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड एंड थिंक इंक पिक्चर’ और ‘श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी’ के तहत होगा।
View this post on Instagram