Advertisment

खुलासा: हेमा मीणा ने शातिर अंदाज में बनाई संपत्ति! कार्रवाई: परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह पर गिरी गाज

लोकायुक्त की कार्रवाई में सामने आया है कि हेमा मीणा में बहुत ही शातिर अंदाज में यह संपत्ति बनाई है। जिसके सबूत आसानी से नहीं मिल रहे हैं।

author-image
Bansal News
खुलासा: हेमा मीणा ने शातिर अंदाज में बनाई संपत्ति! कार्रवाई: परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह पर गिरी गाज

भोपाल। Lokayukta action in MP सब इंजीनियर हेमा मीणा Hema Meena पर लोकायुक्त टीम के छापे के बाद करोड़ों रुपए की काली कमाई का खुलासा हुआ था, जिसके बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। अब इसी मामले में परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह Janardan Singh पर गाज गिरी है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP News: विधानसभा चुनाव तक इकबाल सिंह बैंस बने रहेंगे मुख्य सचिव, बढ़ा कार्यकाल

दरअसल, हेमा मीणा Hema Meena पर छापे के बाद जनार्दन Janardan Singh की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही थी। वह भोपाल में बैठकर सागर संभाग संभाल रहे थे, जबकि नियम अनुसार परियोजना अधिकारियों के कार्यालय जिला स्तर पर होते हैं। हेमा मीणा के फार्म हाउस पर भी जनार्दन का आना-जाना था। मामले में अलग-अलग एंगल पर लोकायुक्त जांच कर रही थी।

इसीलिए किया निलंबित

मामले में हो रही कार्रवाई के बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जर्नादन Janardan Singh के निलंबन किए जाने के आदेश दे दिए। जारी आदेश में कहा गया है कि हेमा मीणा Hema Meena पर प्रभावी पर्यवेक्षण जर्नादन सिंह के लिए करना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिसके चलते जर्नादन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर भोपाल मुख्यालय में पदस्थ किया जाता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की बढ़ेगी राशि, MP CM शिवराज सिंह ने की घोषणा

इस मामले में एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि हेमा मीणा पर लोकायुक्त पुलिस Lokayukta action in MP ने कार्रवाई की है। इसके साथ ही परियोजना इंजीनियर जनार्दन सिंह के खिलाफ भी गंभीर शिकायत मलने के बाद उन्हें निबित कर दिया गया है। हेमा के पास मिली संपत्ति जर्नादन सिंह Janardan Singh की मदद से बनाई गई है। इन दोनों के भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत पहले ही मिल चुकी थी।

Advertisment

शातिर अंदाज में यह संपत्ति बनाई

लोकायुक्त Lokayukta action in MP की कार्रवाई में सामने आया है कि हेमा मीणा में बहुत ही शातिर अंदाज में यह संपत्ति बनाई है। जिसके सबूत आसानी से नहीं मिल रहे हैं। मीणा Hema Meena के पिता के नाम से ज्यादा, जबकि उसके नाम से बहुत कम संपत्ति मिली है। मामले में कॉल डिटेल के लिए भी खंगाला जा रहा है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारियों का निवेश भी हेमा की संपत्ति में शामिल होने के संकेत मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: “सिंधिया गलतफहमी में ना रहें”, अजय सिंह ने क्यों कही यह बात?

अब तक की गई लोकायुक्त की कार्रवाई Lokayukta action in MP में हेमा मीणा Hema Meena के पास करीब 7 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति मिली है। वहीं बैंकों से भी जानकारी मांगे जाने के लिए पत्र भेजा गया है। वहीं लोकायुक्त द्वारा करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा किए जाने के बाद अब आयकर विभाग भी मामले में जांच कर सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-ढाई लाख की मशीन से बनी रोटी खाते थे सब इंजीनियर हेमा मीणा के डॉग!

suspended lokayukta action Lokayukta action in MP Project Engineer Janardan Singh sub engineer Hema Meena
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें