Janani Express News : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे जननी एक्सप्रेस के कर्मचारी

भोपाल। राजधानी समेत पूरे मध्यप्रदेश में गर्भवती महिलाओं और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने वाली जननी एक्सप्रेस Janani Express News के कर्मचारी मांग नहीं माने जाने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। मध्य प्रदेश जननी एक्सप्रेस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि 4 साल पहले जो रेट निर्धारित किए गए थे उन रेटों में अभी भी कोई बात ही नहीं की गई है जबकि डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिस कारण जननी एक्सप्रेस के कर्मचारी को घाटा उठाना पड़ रहा है।
प्रदेश सचिव वैभव श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 13 जनवरी को एक नोटिस देकर जानकारी भी दी गई थी जिसमें हमने अपनी मांगों को रखा था, लेकिन उस नोटिस का अभी तक किसी ने जवाब नहीं दिया है,नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने और कई अन्य मांगों को लेकर जननी एक्सप्रेस के कर्मचारी आगामी 4 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे, जिसमें लगभग 800 गाड़ियों प्रभावित होने की जानकारी मध्यप्रदेश जननी एक्सप्रेस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव वैभव श्रीवास्तव ने दी है।