Advertisment

Janmashtami 2023: बेहद खास है इस बार की जन्माष्टमी, द्वापर युग में थी जो तिथि वार, नक्षत्र और योग, वहीं बन रहे इस बार

Janmashtami 2023: बेहद खास है इस बार की जन्माष्टमी, द्वापर युग में थी जो तिथि वार, नक्षत्र और योग, वहीं बन रहे इस बार

author-image
Preeti Dwivedi
Janmashtami 2023: बेहद खास है इस बार की जन्माष्टमी, द्वापर युग में थी जो तिथि वार, नक्षत्र और योग, वहीं बन रहे इस बार

Janmashtami 2023: इस बार जन्माष्टमी बेहद खास रहने वाली है। ज्योतिषाचार्या पंडित अनिल पांडे के अनुसार द्वापर युग में जिस तिथि, वार, योग में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। वही तिथि, वार, नक्षत्र और योग इस बार बन रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन से हैं वे योग।

Advertisment

बुधवार को मनेगी जन्माष्टी

ज्योतिषाचार्य के अनुसार द्वापर युग में 7 प्रहर निकलने के बाद भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की रात्रि के जब 7 मुहूर्त निकल गए और 8वां उपस्थित हुआ। तभी आधी रात 12 बजे के समय सबसे शुभ लग्न में देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया।

भगवान श्रीकृष्ण ने विष्णु के 8वें अवतार के रूप में जन्म लिया था। उस समय लग्न पर केवल शुभ ग्रहों की दृष्टि थी। उस समय रोहिणी नक्षत्र तथा अष्टमी तिथि थी। कुछ विद्वानों के अनुसार उस समय बुधवार का दिन एवं हर्षण नाम का योग था। यही पूरे योग बुधवार को बन रहे हैं।

कब है जन्माष्टमी

इस बार कृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर को पड़ रही है। पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार 6 सितंबर को अष्टमी तिथि दिन के 3:45 से प्रारंभ हो रही है। जो अगले दिन 4:20 दोपहर तक रहेगी। जन्माष्टमी क्योंकि रात का त्यौहार है, इसलिए 6 सितंबर और 7 सितंबर के बीच में रात्रि के 12:00 बजे जब भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी रहेगी। जन्माष्टमी का त्यौहार मनाना उचित रहेगा। इस दिन सुखद सहयोग है, कि 6 सितंबर की रात के 12:00 बजे भगवान के जन्म लेने के समय रोहिणी नक्षत्र रहेगा भी रहेगा। रोहिणी नक्षत्र 6 सितंबर को दिन के 9:24 से प्रारंभ होकर 7 सितंबर को दिन के 10:28 तक रहेगा। चंद्र देव वृष राशि में रहेंगे। और पंचांग के अनुसार उस समय हर्षण नाम का योग तथा सर्वार्थ सिद्ध योग भी रहेगा।

Advertisment

यह कितना सुखद सहयोग है इस बार 6 सितंबर को रात्रि के 12:00 बजे भगवान के जन्म के समय तिथि वार नक्षत्र योग सभी कुछ बिल्कुल वैसा ही है जैसा की भगवान श्री कृष्ण के द्वापर युग के जन्म के समय में था। जैसा कि हिंदू धर्म में सदैव होता है कि गृहस्थ के त्यौहार के अगले दिन साधु संतों का त्यौहार होता है । इसी कड़ी में इस बार भी जन्माष्टमी का व्रत गृहस्थ को 6 सितंबर को रखना है और साधु संतों की जन्माष्टमी 7 सितंबर को होगी।

दही हांडी का कार्यक्रम भी 7 सितंबर को ही रखा जाएगा। जन्माष्टमी की पूजा रात्रि 12:00 बजे से तीन मिनट पहले प्रारंभ की जानी चाहिए और इसका अंत 12:42 पर कर देना चाहिए। व्रत के उपरांत पारण का भी विधान होता है। कुछ लोग व्रत का पारण पूजा समाप्त होने के तत्काल बाद करते हैं । जो लोग 6 सितंबर को पूरे दिन व्रत रहेंगे उनके लिए यह उचित है । इसके अलावा कुछ स्थानों पर व्रत का पारण सूर्य के उदय के होने के बाद किया जाता है वे लोग प्रातः काल 6:08 के बाद पारण कर सकते हैं । जो लोग पूरी अष्टमी का व्रत रखते हैं उनको यह व्रत 6 तारीख को 3:45 से अगले दिन सूर्य के अवसान होने तक अर्थात सायंकाल 6:29 तक व्रत रखना चाहिए।

Janamashti 2023, Janamashti 2023 Exect Date, janamasthmi vishesh yog, Dwapur yog vishesh yog

Advertisment
Dwapur yog vishesh yog Janamashti 2023 Janamashti 2023 Exect Date janamasthmi vishesh yog
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें