Advertisment

Jamun Seeds Powder Benefits: जामुन से ज्यादा फायदेमंद है उसकी गुठली, 15 दिन का ऐसा नुस्खा जो शुगर-पथरी में है कारगर

Jamun Ki Guthli Ke Fayde: जामुन की गुठली का पाउडर सिर्फ 15 दिन तक लेने से डायबिटीज और किडनी स्टोन जैसी समस्याओं में राहत मिल सकती है

author-image
anjali pandey
Jamun Seeds Powder Benefits: जामुन से ज्यादा फायदेमंद है उसकी गुठली, 15 दिन का ऐसा नुस्खा जो शुगर-पथरी में है कारगर

Jamun Seeds Powder Benefits: गर्मी के मौसम में जामुन खाने का मजा ही कुछ और है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फल से ज्यादा फायदेमंद उसकी गुठली हो सकती है? सोशल मीडिया पर वायरल एक देसी नुस्खे के अनुसार, जामुन की गुठली का पाउडर अगर खाली पेट सिर्फ 15 दिनों तक लिया जाए, तो डायबिटीज और किडनी स्टोन जैसी गंभीर समस्याएं भी दूर हो सकती हैं।

Advertisment

कैसे तैयार करें जामुन गुठली का पाउडर?

1. कुछ जामुन की गुठलियां लेकर उन्हें अच्छे से धो लें।

2. साफ गुठलियों को 2-3 दिन धूप में अच्छी तरह सुखा लें।

3. पूरी तरह सूखने पर मिक्सी में पीसकर बारीक पाउडर बना लें।

4. इस पाउडर का 1 चम्मच हर सुबह खाली पेट पानी या दूध के साथ लें।

सिर्फ 15 दिनों में मिलते हैं ये फायदे

1. डायबिटीज में रामबाण

publive-image

जामुन गुठली में मौजूद जंबोलिन और जंबोसिन शरीर में इंसुलिन के असर को बढ़ाते हैं और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखते हैं।

2. किडनी स्टोन से राहत

publive-image

यह पाउडर मूत्र प्रणाली को साफ करता है और धीरे-धीरे पथरी को घोल देता है। 15-20 दिन तक नियमित सेवन करने से फर्क देखा जा सकता है।

3. अन्य फायदे

  • गैस, एसिडिटी और पेट की जलन से राहत
  • ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है
  • स्किन एलर्जी, फोड़े-फुंसी से राहत
  • इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है
  • क्या हर कोई ले सकता है ये नुस्खा?
Advertisment

हालांकि यह नुस्खा प्राकृतिक और आयुर्वेदिक है, लेकिन हर व्यक्ति की बॉडी और स्थिति अलग होती है। अगर आप प्रेग्नेंट हैं, थायराइड, हाई BP या कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, तो डॉक्टर की सलाह लेकर ही इस नुस्खे का इस्तेमाल करें।

अति सेवन से ब्लड शुगर बहुत कम हो सकता है, जिससे कमजोरी, थकान, चक्कर आने जैसे लक्षण हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Barish Me Aaj Kya Banau: बारिश में नहीं मिल रही सब्जियां? ट्राय करें ये 5 देसी स्वादिष्ट ऑप्शन्स

Advertisment
जामुन गुठली फायदे jamun seeds powder benefits diabetes home remedy kidney stone desi nuskha jamun gutli powder शुगर का इलाज पथरी का इलाज जामुन की गुठली कैसे खाएं ayurvedic remedy for sugar natural cure for kidney stone jamun gutli powder uses health benefits of blackberry seed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें