Advertisment

जमशेदपुर की कोशिश केरल ब्लास्टर्स को हराकर शीर्ष चार में पहुंचने की

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

वास्को, नौ जनवरी (भाषा) जमशेदपुर एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र के मुकाबले में रविवार को यहां के तिलक मैदान पर जब केरल ब्लास्टर्स का सामना करेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष चार में जगह बनाने पर होगी।

Advertisment

जमशेदपुर एफसी आईएसएल टेबल में 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। उसने अब तक नौ मैच खेले हैं और ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत उसे तीसरे स्थान पर पहुंचा देगी। अब तक इस टीम ने सिर्फ दो मैच हारे हैं।

कोच ओवन कोयने की टीम ने पिछले मैच में प्लेऑफ के दावेदार माने जा रहे बेंगलुरू एफसी खिलाफ 1-0 की जीत दर्ज की थी जिससे उसका मनोबल बढ़ हुआ है।

इस अहम मैच से पहले कोयले ने कहा, ‘‘जब आप जीतते हैं तो आपका मनोबल ऊंचा रहता है लेकिन हार के बाद उतना ही गिर जाता है। जैसे हमारे साथ गोवा के खिलाफ हार से हुआ था।’’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘हम जब जीतते हैं तो ज्यादा नहीं खुश होते और जब हारते हैं तो ज्यादा दुखी नहीं होते। हम संतुलन बनाए रखने का प्रयास करते हैं और सुधार के तरीकों की खोज में रहते हैं।’’

ब्लास्टर्स बीते कुछ मैचों से संघर्ष कर रहा है और ऐसे में जमशेदपुर हल हाल में तीन अंक अपनी झोलनी में डालना चाहेगी। ओडिशा ने पिछले मैच में ब्लास्टर्स को बुरी तरह हराया था

ब्लास्टर्स के कोच विकुना मानते हैं कि उनकी टीम अब भी प्लेऑफ दी दौड़ में है। विकुना की रणनीति गेंद को आपने पास रखकर आक्रामक खेल खेलने की है लेकिन खिलाड़ी उसे मैदान पर ठीक से नहीं उतार पा रहे है।

Advertisment

विकुना ने कहा, ‘‘यह खेलने के तरीके का सवाल नहीं है। हम वैसे ही खेल रहे हैं जैसा कि सत्र की शुरुआत में खेले थे। इसलिए तरीके को लेकर संदेह करने की जरूरत नहीं। यह तो हम हर मैच में बदल रहे हैं। हम अपने तरीके के साथ-साथ दूसरी टीमों के तरीके को भी ध्यान में रखते है।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें