Advertisment

Jamshedpur Big Breaking: शिक्षा के नाम पर ये क्या है ! भरी क्लास में बच्ची से उतरवाए कपड़े, आहत होकर किया आग के हवाले

author-image
Bansal News
Jamshedpur Big Breaking: शिक्षा के नाम पर ये क्या है ! भरी क्लास में बच्ची से उतरवाए कपड़े, आहत होकर किया आग के हवाले

जमशेदपुर। Jamshedpur Big Breaking  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर झारखंड के जमशेदपुर के स्कूल में मानवीयता बेहद शर्मसार हुई है, यहां पर स्कूल में नकल रोकने को कपड़े उतरवाकर चिट की जांच करने से आहत दलित छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि, छात्रा की हालत बेहद गंभीर है।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर

आपको बताते चलें कि, यह घटना बीते दिन शुक्रवार की बताई जा रही है जहां पर छात्रा साकची के शारदामणि गर्ल्स स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है। गंभीर रूप से जली छात्रा को एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया।  बताया जा रहा है कि, घटना के दिन क्लासरूम में सभी बच्चियों के सामने उसके कपड़े उतरवाकर जांच की गई। हालांकि स्कूल की प्राचार्य ने कपड़े उतरवाकर जांच करने के आरोप को गलत बताया है। परिजनों के अनुसार छात्रा करीब साढ़े चार बजे स्कूल से आई। स्कूल से लौटने पर वह काफी गुमसुम थी। उसने अपनी दोनों बहनों को दूसरे कमरे में जाने को कहा। उसके बाद वह अपने कमरे में चली गई।

अपमानित होने पर उठाया कदम

आपको बताते चलें कि, पीड़िता ने इलाज के दौरान डॉक्टर को बताया कि शुक्रवार को सोशल साइंस की परीक्षा थी। नकल करने के आरोप में चंद्रा दास मैडम ने सभी लड़िकयों के सामने मेरे कपड़े उतरवाकर तलाशी ली। मेरे पास कोई चिट नहीं मिला। मैं बहुत अपमानित महसूस कर रही थी। इसलिए मैं मर जाना चाहती हूं। अपमान से आहत होकर मैंने अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा ली। आपको बताते चलें कि, साकची स्थित शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल रामकृष्ण मिशन की आर्थिक सहायता से चलता है। यहां बारहवीं तक की पढ़ाई होती है। बेहद मामूली शुल्क पर गरीब बच्चों का शिक्षा दी जाती है। वहीं स्कूल की प्राचार्य गीता रानी महतो ने कहा कि नकल करने की शिकायत उसकी शिक्षक चंद्रा दास ने मुझसे भी की थी

investigation complaint critical condition principal classroom copying copying slip Dalit girl getting clothes taken off Jamshedpur School kerosene oil setting herself on fire जमशेदपुर स्कूल दलित छात्रा नकल नकल पर्ची
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें