Advertisment

Jamshed J Irani passes Away: भारत के ‘स्टील मैन’ का 85 वर्ष की आयु मे निधन ! छोड़ गए 43 साल की विरासत

author-image
Bansal News
Jamshed J Irani passes Away: भारत के ‘स्टील मैन’ का 85 वर्ष की आयु मे निधन ! छोड़ गए 43 साल की विरासत

नई दिल्ली। Jamshed J Irani passes Away: टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक और भारत के ‘स्टील मैन’ कहे जाने वाले जमशेद जे. ईरानी का सोमवार देर रात जमशेदपुर में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। टाटा स्टील ने ईरानी के निधन की जानकारी दी।

Advertisment

चार दशकों से थे जुड़े

ईरानी चार दशकों से अधिक समय से टाटा स्टील से जुड़े। वह 43 साल की विरासत को पीछे छोड़ते हुए जून 2011 में टाटा स्टील के बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए थे। विदेश में शिक्षा ग्रहण करने और पेशेवर जीवन की शुरुआत करने के बाद, ईरानी 1968 में ‘टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी’ (अब टाटा स्टील) में शामिल होने के लिए भारत लौट आए। वह कंपनी से अनुसंधान और विकास के प्रभारी निदेशक के सहायक के रूप में जुड़े।

जानें कैसा रहा कार्यक्षेत्र

टाटा स्टील और टाटा संस के अलावा, डॉ ईरानी ने टाटा मोटर्स और टाटा टेलिसर्विसेज सहित टाटा समूह की कई कंपनियों के निदेशक के रूप में भी काम किया। ईरानी के परिवार में उनकी पत्नी डेज़ी ईरानी और उनके तीन बच्चे जुबिन, निलोफ़र और तनाज़ हैं।

tata steel "Steel Man Of India Died Jamshed J Irani Padma Bhushan Dr Jamshed J Irani steel man of india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें