Advertisment

Jamni river Car accident :जामनी नदी में गिरी कार, पिता और बेटी की मौत, बेटा लापता

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर ओरछा-टीकमगढ़ मार्ग पर सेवारी के समीप जामनी नदी Jamni river Car accident  पर बने पुल से एक कार के गिर जाने से इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी,वहीं एक व्यक्ति लापता है।

author-image
Bansal News
Jamni river Car accident :जामनी नदी में गिरी कार, पिता और बेटी की मौत, बेटा लापता

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर ओरछा-टीकमगढ़ मार्ग पर सेवारी के समीप जामनी नदी Jamni river Car accident  पर बने पुल से एक कार के गिर जाने से इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी,वहीं एक व्यक्ति लापता है। पृथ्वीपुर थाने के प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार रात को करीब आठ बजे हुई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान संदीप साहू (35) एवं उसकी बेटी तनु (8) के रूप में की गई है, जबकि उसका बेटा कृष्ण (6) लापता है। उसकी तलाश जारी है।

Advertisment

संतुलन बिगड़ने से वह नदी में गिर गई
त्रिपाठी ने बताया कि इस हादसे में संदीप की पत्नी अरुणा (32) ने तैर कर अपनी जान बचा ली।उन्होंने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब ये लोग झांसी से लौट रहे थे।त्रिपाठी ने बताया कि कार का संतुलन बिगड़ने से वह नदी में गिर गई। उन्होंने कहा कि अरुणा की सूचना के बाद पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान शुरू किया। देर रात संदीप एवं तनु के शव बरामद किये ,जबकि कृष्ण लापता है। उसकी खोजबीन जारी है।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi Jamni river Jamni river Car accident : Jamni river car news Jamni river news Jamni river today news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें