/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/जम्म.jpg)
जम्मू। JammuKashmir Snowfall जम्मू के ऊंचाई वाले इलाकों में बृहस्पतिवार को भारी बर्फबारी के कारण सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
19 अक्टूबर की रात से आ रही दिक्कत
उन्होंने बताया कि बुधवार रात से डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, रियासी, पुंछ, रामबन और कठुआ जिलों के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई।पुलिस उपाधीक्षक (राजौरी-पुंछ रेंज) आफताब बुखारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड पर यातायात बंद कर दिया गया है।”इससे पहले, 18 अक्टूबर को भी बर्फबारी के कारण एक दिन के लिए रोड बंद कर दिया गया था और बुधवार को यातायात बंद होने के कारण वहां फंसे लगभग 100 यात्रियों को निकाल लिया गया।मौसम कार्यालय ने केंद्र शासित प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है।
[video width="768" height="432" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/MZeIskOvNqAoymts.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें