Advertisment

Jammukashmir Big breaking: ग्रेनेड हमले में उप्र के दो मजदूरों की मौत, सामने आया ये आतंकवादी गिरोह

author-image
Bansal News
Jammukashmir Big breaking:  ग्रेनेड हमले में उप्र के दो मजदूरों की मौत, सामने आया ये आतंकवादी गिरोह

श्रीनगर। Jammukashmir Big breaking जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार तड़के आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमले के बाद इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक स्थानीय ‘हाइब्रिड’ आंतकवादी को गिरफ्तार किया गया। दरअसल, ‘‘हाइब्रिड’’ आतंकवादी वे लोग होते हैं, जो इस तरह के आत्मघाती हमले करने के बाद अक्सर सामान्य जीवन में वापस लौट जाते हैं।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर

कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आतंकवादियों ने शोपियां के हरमन इलाके में एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गये। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।’’ उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कश्मीर, विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लश्कर का एक ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी, जिसने ग्रेनेड फेंका था उसे तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।’’ उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान हरमन के इमरान बशीर गनी के रूप में हुई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मामले के संबंध में आगे की जांच और तलाशी जारी है।

Breaking News BREAKING HINDI NEWS breaking news in hindi Breaking News Hindi jammu kashmir Hindi News Breaking jammu Kashmir news Rajasthan Breaking News Jammu Kashmir BJP jammukashmir jammu kashmir election live breaking news crackdown on terror in jammu-kashmir crackdown on terror network in jammu-kashmir jammu kashmir voting jammu kashmir voting rights jammu kashmir voting rights news pm modi in jammu kashmir sakshi breaking news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें