Advertisment

Jammu Rainfal: जम्मू में बारिश से टूटा 115 साल का रिकॉर्ड,करतारपुर कॉरिडोर में 7 फीट तक भरा पानी, 58 ट्रेनें कैंसिल

Jammu Rainfal: भारी बारिश और बाढ़ की वजह से जम्मू-कटरा (Jammu-Katra) रूट की रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया।

author-image
anurag dubey
Jammu Rainfal: जम्मू में बारिश से टूटा 115 साल का रिकॉर्ड,करतारपुर कॉरिडोर में 7 फीट तक भरा पानी, 58 ट्रेनें कैंसिल

हाइलाइट्स 

  • करतारपुर कॉरिडोर में 7 फीट तक पानी भर गया
  • जम्मू में बारिश से टूटा 115 साल का रिकॉर्ड
  • 58 ट्रेनें कैंसिल
Advertisment

Jammu Rainfall: जम्मू (Jammu) में 115 साल का बारिश (Rainfall) का रिकॉर्ड टूटा। 24 घंटे में 296 मिमी बारिश हुई। पंजाब (Punjab) में नदियों के उफान से बाढ़ (Flood) आई और करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) में 7 फीट तक पानी भर गया। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और स्कूल 30 अगस्त तक बंद कर दिए गए।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/WEBSITE-REEL_16.mp4

जम्मू में टूटा बारिश का रिकॉर्ड

जम्मू (Jammu) में इस बार की बारिश ने 115 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मंगलवार सुबह 8:30 बजे से बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 296 मिलीमीटर बारिश (Rainfall) दर्ज की गई। इससे पहले 9 अगस्त 1973 को 272.6 मिमी बारिश हुई थी। हालात बिगड़ने पर राज्य में 10 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया।

Advertisment

रेलवे सेवा पर असर

भारी बारिश और बाढ़ की वजह से जम्मू-कटरा (Jammu-Katra) रूट की रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया जबकि 64 ट्रेनों को बीच में ही रोककर शॉर्ट टर्मिनेट (Short Terminate) करना पड़ा। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पंजाब में बाढ़ के हालात

पंजाब (Punjab) में लगातार बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी के कारण नदियां उफान पर आ गईं। बुधवार को पठानकोट (Pathankot), गुरदासपुर (Gurdaspur), तरनतारन (Tarn Taran), होशियारपुर (Hoshiarpur), कपूरथला (Kapurthala), फिरोजपुर (Firozpur) और फाजिल्का (Fazilka) जिलों में बाढ़ के हालात बन गए। गुरदासपुर के दाबुरी स्थित नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) में 400 से ज्यादा स्टूडेंट्स और टीचर्स बाढ़ में फंस गए थे। स्कूल के ग्राउंड फ्लोर पर 5 फीट तक पानी भर गया। एनडीआरएफ (NDRF) और सेना (Army) की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: Jagadguru Rambhadracharya: जगद्गुरू रामभद्राचार्य किस कॉलेज से पढ़े हैं, बाबा प्रेमानंद पर टिप्पणी के बाद चर्चा तेज

Advertisment

करतारपुर कॉरिडोर में पानी

रावी नदी (Ravi River) में आई बाढ़ ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Corridor) को भी प्रभावित किया। यहां तक कि पाकिस्तान (Pakistan) स्थित श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा (Sri Kartarpur Sahib Gurdwara) में भी 7 फीट तक पानी भर गया। यह कॉरिडोर 4.7 किलोमीटर लंबा है और भारत (India) के डेरा बाबा नानक (Dera Baba Nanak) को पाकिस्तान के करतारपुर साहिब से जोड़ता है। इसका उद्घाटन 9 नवंबर 2019 को हुआ था।

सेना का साहसी रेस्क्यू

पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स (Madhopur Headworks) में सेना (Indian Army) ने हेलिकॉप्टर (Helicopter) से बड़ा रेस्क्यू किया। बाढ़ में फंसी एक जर्जर बिल्डिंग से 22 सीआरपीएफ (CRPF) जवानों और 3 नागरिकों को बचाया गया। हेलिकॉप्टर जैसे ही छत से उड़ा, बिल्डिंग का अगला हिस्सा पानी में समा गया, लेकिन सेना ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया। इस ऑपरेशन का वीडियो सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी साझा किया। पंजाब सरकार ने भारी बारिश और बाढ़ के कारण सभी स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

Rojgar Mahakumbh: रोजगार महाकुंभ के दूसरे दिन 7400 से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी, 532 भेजे जाएंगे दुबई, इतनी होगी सैलरी

Advertisment

Rojgar Mahakumbh: लखनऊ (Lucknow) में जारी रोजगार महाकुंभ (Rojgar Mahakumbh) का दूसरा दिन युवाओं के लिए उम्मीदों से भरा रहा। बुधवार को कुल 7,479 युवाओं को नौकरी का ऑफर लेटर (Job Offer Letter) दिया गया। इनमें से 6,947 युवाओं को भारत (India) की विभिन्न कंपनियों में और 532 युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates – UAE) और दुबई (Dubai) की कंपनियों में काम करने का मौका मिला। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

जम्मू बारिश (Jammu Rainfall) पंजाब बाढ़ (Punjab Floods) करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) जम्मू-कटरा ट्रेनें (Jammu-Katra Trains) एनडीआरएफ रेस्क्यू (NDRF Rescue) भारतीय सेना (Indian Army) रावी नदी (Ravi River) गुरदासपुर नवोदय विद्यालय (Gurdaspur Navodaya Vidyalaya)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें