Advertisment

Jammu Murder Case: बॉयफ्रेंड ने ताबड़तोड़ चाकू मारकर महिला डॉक्टर को उतारा मौत के घाट ! फिर सामने आया श्रद्धा जैसा हत्याकांड

महिला डॉक्टर को उसके डॉक्टर बॉयफ्रेंड ने ताबड़तोड़ चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया तो वहीं खुद आत्महत्या की कोशिश में लहुलुहान हो गया।

author-image
Bansal News
Jammu Murder Case:  बॉयफ्रेंड ने ताबड़तोड़ चाकू मारकर महिला डॉक्टर को उतारा मौत के घाट ! फिर सामने आया श्रद्धा जैसा हत्याकांड

जम्मू। Jammu Murder Case देशभर में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर जम्मू में श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है जहां पर महिला डॉक्टर को उसके डॉक्टर बॉयफ्रेंड ने ताबड़तोड़ चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया तो वहीं खुद आत्महत्या की कोशिश में लहुलुहान हो गया।

Advertisment

जानें क्या है मामला

आपको बताते चलें कि, आरोपी जौहर गनई  ने महिला डॉक्टर सुमेधा शर्मा की हत्या कर फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए आत्महत्या की कोशिश की। जिसमें फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा- मैं निजी कारणों से आत्महत्या कर रहा हूं। यह पोस्ट देखकर उसके रिश्तेदार ने पुलिस को बुलाया। युवक अब खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि, जम्मू में रहने वाली सुमेधा शर्मा ने यहां के डेंटल कॉलेज से BDS किया था। वहां उनके साथ पढ़ने वाले जौहर गनई से उसका प्रेम संबंध हो गया। BDS करने के बाद सुमेधा आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गईं। वे होली की छुट्टी में जम्मू आई थीं। वे जौहर से मिलने उसके घर गई थीं। वहां दोनों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें जौहर ने सुमेधा के पेट पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। जहां पर सुमेधा की मौत होते ही आरोपी घबरा गया और खुद को भी वही चाकू मारकर घायल कर लिया।

काफी समय से रिलेशनशिप में थे दोनों 

आपको बताते चलें कि, आरोपी जौहर गनई और महिला डॉक्टर सुमेधा शर्मा दोनों पेशे से डॉक्टर थे और काफी समय से रिलेशनशिप में थे। मामले में फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था, इसकी जांच की जा रही है।

jammu kashmir Jammu and Kashmir jammu Kashmir news jammu Jammu and Kashmir news jammukashmir Udhampur News umesh pal murder case dashashwamedhghatvaranasi etvbharatjammukashmir heinous murder ins sumedha jammu and kashmir news live jammu and kashmir news updates jammukashmirnewsinurdu munrdhadugu online jammu and kashmir news upadates sumedh tutorial udaipur murder udhampur bomb blast udhampur district
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें