Jammu Kashmir Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के खूबसूरत पर्यटक स्थल पहलगाम (Pahalgam) से रविवार दोपहर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आतंकवादियों ने यहां छुट्टियां मना रहे पर्यटकों (Tourists) को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की। हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि 12 अन्य लोग घायल हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के बाद फौरन सुरक्षाबलों को मौके पर रवाना कर दिया गया और पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के 11 लोग फंसे
इस आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB District) जिले के करीब 11 लोग फंस गए हैं, जो गर्मी की छुट्टियों के दौरान परिवार समेत कश्मीर घूमने पहुंचे थे।
इनमें चिरमिरी के व्यापारी शिवांश जैन के बेटे और बहू समेत चार परिजन शामिल हैं। घटना की जानकारी उनकी बहू ने फोन पर दी और सभी के सुरक्षित होने की बात भी कही है, लेकिन घटना के बाद उनके घर में चिंता और डर का माहौल बना हुआ है। सभी लोग पुलगांव क्षेत्र में रुके हुए हैं और उनके सुरक्षित लौटने की प्रार्थना की जा रही है।
रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया घायल
रायपुर (Raipur) के समता कॉलोनी निवासी दिनेश मिरानिया भी इस हमले में घायल हुए हैं। वे परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मिरानिया के घायल होने की खबर जैसे ही रायपुर पहुंची, परिजन और मित्रों में चिंता की लहर दौड़ गई।
आतंकी हमले में पर्यटक पहली बार बने निशाना
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने इस बार सीधे पर्यटकों को निशाना बनाया है। पिछले कुछ वर्षों में यह पहला ऐसा मामला है जब पर्यटकों पर इस प्रकार की आतंकवादी कार्रवाई हुई है। हमले की निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने कहा है कि दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित: तारीखों में किया गया बदलाव, पहले 1 मई से छुट्टियों का हुआ था ऐलान