Advertisment

Jammu-Kashmir Terrorist Attack: आतंकियों ने शोपियां में BJP नेता को मारा, अनंतनाग में राजस्थानी दंपति पर गोलियां चलाईं

Jammu-Kashmir Terrorist Attack: आतंकियों ने शोपियां में बीजेपी नेता को मारा, अनंतनाग में राजस्थान के दंपति पर गोलियां चलाईं।

author-image
Rahul Garhwal
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: आतंकियों ने शोपियां में BJP नेता को मारा, अनंतनाग में राजस्थानी दंपति पर गोलियां चलाईं

Jammu-Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में शोपियां और अनंतनाग में आतंकियों ने हमले किए। अनंतनाग में ओपन टूरिस्ट कैंप में एक कपल को गोली मार दी। ये राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। महिला का नाम फराह है। उसके पति तबरेज की हालत नाजुक बनी हुई है।

Advertisment

शोपियां में बीजेपी नेता की हत्या

शोपियां के हीरपोरा में आतंकियों ने बीजेपी नेता ऐजाज अहमद शेख को गोली मार दी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। ऐजाज अहमद सरपंच रहे थे।

4 मई को जवानों पर हुआ था हमला​

पुंछ में 4 मई को आतंकियों ने एयरफोर्स के जवानों पर हमला किया था। इसमें एक जवान शहीद हो गया था और 5 घायल हुए थे। जवानों को एयरलिफ्ट करके उधमपुर अस्पताल ले जाया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Assistant Professor Recruitment: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का MPPSC से सवाल, आरक्षण के आधार पर क्यों जारी किया SET का रिजल्ट

Advertisment

शीशे को पार कर जवानों को लगी थीं गोलियां

आतंकवादियों ने 2 वाहनों पर फायरिंग की थी। एक वाहन एयरफोर्स का था। दोनों वाहन सनाई टॉप जा रहे थे। वाहनों के सामने और साइड वाले शीशे को पार करके गोलियां जवानों को लगी थीं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें