Advertisment

Jammu Kashmir Suspicious Balloon: 'आई लव पाकिस्तान' लिखा संदिग्ध गुब्बारा हुआ बरामद ! आतंक का संदेह तो नहीं...

author-image
Bansal News
Jammu Kashmir Suspicious Balloon: 'आई लव पाकिस्तान' लिखा संदिग्ध गुब्बारा हुआ बरामद ! आतंक का संदेह तो नहीं...

Jammu Kashmir Suspicious Balloon: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Kathua) में सीमा के पास एक संदिग्ध गुब्बारा नजर आया है जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अमला सकते में आ गया। बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान से इस गुब्बारे के आने की जानकारी लगी है।

Advertisment

पुलिस ने जांच की शुरू

आपको बताते चलें कि, पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर के पास कठुआ जिले के चाम बाग इलाके के पास इस गुब्बारे के मिलने की जानकारी मिली है जहां पर इस गुब्बारे पर 'आई लव पाकिस्तान' संदेश लिखा था जो पीले कलर का था और अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में ये मैसेज लिखा हुआ था। इसकी जानकारी मिलते ही आस-पास के इलाके में तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बताया जा रहा है कि, पुलिस द्वारा तलाशी के साथ यह पता लगाया जा रहा है कि, क्या ये उन स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया है जो इलाके में दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं या ये सीमा पार से आया है।

पहले भी आ चुकी है घटनाएं 

आपको बताते चलें कि, बीते दिनों में सीमा पार से ड्रोन के आने के भी कई मामले आए हैं. ताजा मामला बीते मंगलवार (4 अक्टूबर) को सामने आया था, जब पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से एक ड्रोन आता दिखाई दिया था।

Pakistan jammu kashmir jammu Kashmir news जम्मू कश्मीर Jammu Kashmir Police जम्मू कश्मीर पुलिस जम्मू कश्मीर समाचार Jammu Kashmir Suspicious Balloon Kathua कठुआ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें