जम्मू। Jammu Kashmir School-Road Name जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 57 स्कूलों और सड़कों के नाम बदलकर शहीदों और प्रतिष्ठित हस्तियों के नाम पर रखे हैं। जिन लोगों के नाम पर स्कूलों और सड़कों के नाम रखे गए हैं, उनमें श्रीनगर में एक दवाखाने के मालिक कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंद्रू और पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंडित शामिल हैं।
2017 में पीट-पीटकर की हत्या
मोहम्मद अयूब पंडित की शहर के जामिया मस्जिद के निकट 2017 में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। बिंद्रू की पांच अक्टूबर,2021 को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह कदम उपराज्यपाल प्रशासन के सार्वजनिक स्थानों का नाम उन लोगों के नाम पर रखने के फैसले का हिस्सा है, जिन्होंने ‘‘राष्ट्र की सेवा’’ में अपना जीवन बलिदान कर दिया। सामान्य प्रशासन विभाग में सरकार के सचिव पीयूष सिंगला द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘‘शहीदों, प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के नाम पर आधारभूत संरचना और संपत्तियों के नाम रखे जाने को मंजूरी दी जाती है।’