जम्मू-कश्मीर। Jammu kashmir Poonch Terror Attack इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कश्मीर के पुंछ इलाके में हुए बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर एक जवान ने बताया कि रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड अटैक में कम से कम 7 आतंकी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि, इस आतंकी हमले में 5 भारतीय सेना के जवान शहीद हुए थे।
इस घटना पर जांच टीम हुई रवाना
आपको बताते चलें कि, इस घटना के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और 8 सदस्यीय फोरेंसिक टीम पुंछ रवाना हो गई है। जहां पर जांच के लिए यह टीम घटनास्थल भीमबेर गली इलाके में पहुंची और इधऱ बम डिस्पोजल स्क्वॉड और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) टीम ने सुबह जाकर पूरे इलाके की जांच की। है। आपको बता दें कि, यह आतंकी अटैक की घटना गुरूवार को दोपहर 3 बजे हुआ था जिसमें घटना को लेकर बताते चले कि, तेज बारिश और कम विजिबिलिटी का फायदा उठाकर आतंकियों ने घात लगाकर एक वाहन को घेरा। इसके बाद ग्रेनेड फेंके और करीब 50 राउंड फायर किए।
जानें टीम क्या करेगी काम
आपको बताते चले कि, घटना की जांच के लिए काम कर रही टीम इस इलाके में 6 से 7 पाकिस्तानी आतंकियों की मौजूदगी के इंटेलिजेंस इनपुट हैं। पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने ड्रोन-स्निफर डॉग से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये आतंकी दो ग्रुप में बंटे हैं।