हाइलाइट्स
- एमपी के पयर्टक जम्मू-कश्मीर में सुरक्षित
- पहलगाम, श्रीनगर से लौट आए सोनमर्ग
- एमपी के पयर्टकों में आतंकवादियों का खौफ
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के शिकार हुए इंदौर के एलआईसी अधिकारी सुशील नथानियल का शव इंदौर लाया जाएगा। उनकी बेटी का इलाज भी इंदौर में कराया जाएगा। जिला प्रशासन जम्मू-कश्मीर प्रशासन से संपर्क में है। सीएम मोहन यादव भी अधिकारियों से संपर्क में हैं। LIC अधिकारी पत्नी का जन्मदिन (Birthday) मनाने पहलगांम पहुंचे थे।
हर संभव मदद करेगा प्रशासन
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सुशील नथानियल के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और कहा कि हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम से पार्थिव देह इंदौर लाया जाएगा। उनकी बेटी को कुछ माइनर चोट है। उसका इंदौर में इलाज कराया जाएगा। प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।
1 CR. आर्थिक सहायता की मांग
जोबट कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल आतंकी हमले के शिकार एलआईसी अधिकारी सुशील के घर पहुंची। परिजन से मुलाकात कर परिवार को ढांढस दिया। एमएलए ने एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और बेटी के इलाज की मांग की। उन्होंने कहा कि यह सरकार की विफलता है। देश की व्यवस्था को कमजोर है।
पत्नी का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे कश्मीर
इंदौर स्थित वीणा नगर के एलआईसी (LIC) अधिकारी सुशील नथानियल आलीराजपुर (Aalirajpur) एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में कार्यरत थे। वे 5 दिन पहले ही पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने 21 वर्षीय बेटे आस्टन, 30 वर्षीय बेटी आकांक्षा के साथ कश्मीर पहुंचे थे। घटना पहलगाम (Pahalgam) के बैसारन घाटी (Baisaran Valley) इलाके में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे की है। इस हमले में एलआईसी अधिकारी सुशील मारे गए हैं। गोली लगने से उनकी बेटी आकांक्षा भी घायल हैं।
घटना स्थल से 3 किमी दूर महू का परिवार
हमले से 15 मिनट पहले महू का एक परिवार पहलगाम से निकल गया था। महू के किशनगंज निवासी होटल व प्रॉपर्टी कारोबारी सुमित शर्मा कहते हैं- हम हमले वाली जगह से 3 किलो मीटर दूर ठहरे हुए है। यहां सेना का सर्चिंग ऑपरेशन चल रहा है। पहलगाम में जो फंसे थे, उन्हें कॉनवॉय कर निकाला गया।
75 बुजुर्गों का ग्रुप वापस सोनमर्ग लौटा
इंदौर से 75 बुजुर्ग 21 अप्रैल को श्रीनगर और यहां से सीधे पहलगाम निकल गए थे। बुजुर्गों का यह ग्रुप 22 और 23 अप्रैल को पहलगाम पहुंचने वाला था। ग्रुप के महेश डाकोलिया ने बताया कि यहां सभी सुरक्षित हैं। सभी पर भगवान का आशीर्वाद रहा। हमने पहलगाम होटल बुकिंग नहीं होने पर श्रीनगर और सोनमर्ग का प्लान किया था। आतंकी हमले के बाद वहां का प्लान भी निरस्त किया और मंगलवार को सोनमर्ग होकर वापस आए।
इंदौर में निगम ने निरस्त किए कार्यक्रम
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद इंदौर नगर निगम ने 32 करोड़ रुपए की लागत से एमआर-10 से एमआर-12 तक गांव कुमेड़ी भंगिया को जोड़ने वाली लिंक रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ निरस्त कर दिया है। यह कार्यक्रम इंदौर के वार्ड क्रमांक 19 निवर्णा होटल के पास कुमेड़ी राम मंदिर के पास बुधवार सुबह किया जाना था। प्रभारी महापौर राजेंद्र राठौर ने बताया कि कश्मीर में हुई आतंकी घटना के बाद रोड भूमिपूजन कार्यक्रम निरस्त किया है।
पहलगाम आतंकी हमले में तीन आतंकियों के स्केज जारी, रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं को किया अलर्ट
Pahalgam Terror Attack Live: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चार आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया, जबकि आदिल गुरी और आसिफ शेख सहित तीन अन्य ने घातक पहलगाम आतंकी हमले में मदद की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम हमले की जगह पर पहुंच गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। इस हमले में 26 के करीब पर्यटक मारे गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…