Advertisment

Jammu Kashmir News: राजौरी में सेना के संतरी ने की गोलीबारी, दो आम नागरिकों की मौत

author-image
Bansal News
Jammu Kashmir News:   राजौरी में सेना के संतरी ने की गोलीबारी, दो आम नागरिकों की मौत

राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक संतरी ने शुक्रवार सुबह कथित तौर पर गोलियां चला दी, जिसमें दो आम नागरिकों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हताहत हुए लोग कथित तौर पर सेना के साथ कुलियों (पोर्टर) के रूप में काम करते थे। वे सुबह करीब सवा छह बजे जिले में एक सैन्य शिविर के अल्फा गेट के पास जा रहे थे, तभी संतरी ने उन पर गोलियां चला दी।

Advertisment

जाने क्या है पूरी घटना

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के रहने वाले शलिंदर कुमार और कमल किशोर की गोलीबारी में मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने बताया कि संतरी के गोलीबारी करने के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है और कुछ आक्रोशित लोगों ने शिविर पर पथराव भी किया। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बल को तुरंत मौके पर भेजा गया। विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है।

Kashmir kashmir news jammu kashmir Jammu and Kashmir jammu Kashmir news Jammu Kashmir Police "Encounter in Jammu and Kashmir Jammu and Kashmir news Jammu kashmir terrorist attack Jammu Kashmir encounter Jammu Kashmir latest News Jammu news jammu and kashmir encounter jammu kashmir news live jammu kashmir terror attack jammu and kashmir news today jammu and kashmir history jammu kashmir news today jammu kashmir terror news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें