Advertisment

Jammu Kashmir News: ड्रोन से हथियार गिराये जाने के मामले में जिंदा पकड़ा गया लश्कर का एक आतंकी

Jammu Kashmir News: ड्रोन से हथियार गिराये जाने के मामले में जिंदा पकड़ा गया लश्कर का एक आतंकी Jammu Kashmir News: A Lashkar terrorist was caught alive in the case of dropping weapons from the drone

author-image
Bansal News
Srinagar Encounter: सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तलाश अभियान शुरू

जम्मू। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप एक गांव में हाल में पाकिस्तान से एक ड्रोन द्वारा गिराये गये हथियारों की बरामदगी के मामले में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू) मुकेश सिंह ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरिनाग का इरफान अहमद भट हथियारों का यह खेप कथित रूप से लेने आया था, लेकिन इससे पहले दो अक्टूबर को पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब छह किलोमीटर दूर फलियान मंडल के सौंजना गांव से इस खेप को बरामद कर लिया था।

Advertisment

पुलिस को सौंजना गांव से एक ए के राइफल, तीन मैगेजीन, तीस गोलियां एवं एक 'ऑप्टिक साइट' उपकरण बरामद किया था। उसके बाद भारतीय दंड संहिता, हथियार कानून, अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत सतवारी थाने में मामला दर्ज किया गया था। पाकिस्तान से ड्रोन गतिविधियां पिछले एक साल में बहुत बढ़ गयी हैं जो सीमा की निगरानी में जुटे सुरक्षाबलों के लिए एक चुनौती बन गयी है।

सुरक्षा बलों ने पिछले एक साल में दो ड्रोनों को नष्ट किया और राइफल, देसी बम, स्टिकी बम, मादक पदार्थ समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक एवं खतरनाक सामग्री बरामद की है। इस साल जून में जम्मू में वायुसेना के स्टेशन पर ड्रोनों द्वारा दो बम गिराये जाने के बाद सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गयी है।

news in hindi todays news terrorist attack Indian Army Pakistan jammu kashmir j&k news jammu Kashmir news Jammu News in Hindi Terrorism loc J&K Jammu news aajtak news indian army pc indian army press conference indian security forces Jammu Headlines jk live news Latest Jammu News Line of Control pakistani terrorist Uri uri attack uri news uri sector जम्मू Samachar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें