Advertisment

Jammu Kashmir NEET Sisters: श्रीनगर में तीन बहनों ने रचा इतिहास, पास की एक साथ नीट परीक्षा

नीट परीक्षा में श्रीनगर के नौशेरा की तीन चचेरी बहनें तुबा बशीर,रुतबा बशीर और अर्बिश ने नीट की परीक्षा पास की।

author-image
Bansal News
Jammu Kashmir NEET Sisters: श्रीनगर में तीन बहनों ने रचा इतिहास, पास की एक साथ नीट परीक्षा
जम्मू-कश्मीर। Jammu Kashmir NEET Sisters: जैसा कि, नीट परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है वहीं पर इस परीक्षा में जम्मू कश्मीर के छात्र भी अव्वल आए है। इस बीच ही श्रीनगर के नौशेरा की तीन चचेरी बहनें तुबा बशीर,रुतबा बशीर और अर्बिश ने नीट की परीक्षा पास की।
Advertisment

जानिए तीन बहनों का अनुभव

तुबा बशीर ने बताया

अपनी सफलता को लेकर  तुबा बशीर ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि हम तीनों ने एक साथ नीट की परीक्षा पास की है क्योंकि हम पहले से ही एक साथ स्कूल और कोचिंग जाते थे और हमने सोच के रखा था हम MBBS की परीक्षा पास करेंगे और डॉक्टर बनेंगे। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने बहुत मेहनत की थी जिसका परिणाम मुझे मिला है।"

रूतबा बशीर ने कही बात

यहां पर अपनी उपलब्धि को लेकर नीट की परीक्षा पास करने वाली रुतबा बशीर ने कहा कि, हमें बहुत खुशी हुई। नीट परीक्षा की तैयारी के लिए हम कक्षा 11वीं से लग गए थे। हमने बहुत अभ्यास किया। हमारी कामयाबी का श्रेय हमारे माता-पिता को जाता है उन्होंने हमें बचपन से सपोर्ट किया है।
Advertisment

अर्बिश ने कही बात

नीट की परीक्षा पास करने वाली अर्बिश ने बताया कि, मुझे बहुत खुशी हो रही है, हमारे परिवार में कोई डॉक्टर नहीं था ये मेरा खुद का था कि मुझे डॉक्टर ही बनना है। माता-पिता ने हमें शुरू से पूरा सपोर्ट किया। तैयारी करते समय हमें अपने दिमाग में ये लेकर चलना है कि ये पहला और लास्ट एटेम्पट है इसी दृढ़ निश्चय के साथ चलना है और पढ़ाई करते रहना है:

jammu kashmir shrinagar NEET Exam 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें