जानिए तीन बहनों का अनुभव
तुबा बशीर ने बताया
अपनी सफलता को लेकर तुबा बशीर ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि हम तीनों ने एक साथ नीट की परीक्षा पास की है क्योंकि हम पहले से ही एक साथ स्कूल और कोचिंग जाते थे और हमने सोच के रखा था हम MBBS की परीक्षा पास करेंगे और डॉक्टर बनेंगे। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने बहुत मेहनत की थी जिसका परिणाम मुझे मिला है।”
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के नौशेरा की तीन चचेरी बहनें तुबा बशीर,रुतबा बशीर और अर्बिश ने नीट की परीक्षा पास की। (15.06)
तुबा बशीर ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि हम तीनों ने एक साथ नीट की परीक्षा पास की है क्योंकि हम पहले से ही एक साथ स्कूल और कोचिंग जाते थे और हमने सोच… pic.twitter.com/35RFZOe3ZF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
रूतबा बशीर ने कही बात
अर्बिश ने कही बात
नीट की परीक्षा पास करने वाली अर्बिश ने बताया कि, मुझे बहुत खुशी हो रही है, हमारे परिवार में कोई डॉक्टर नहीं था ये मेरा खुद का था कि मुझे डॉक्टर ही बनना है। माता-पिता ने हमें शुरू से पूरा सपोर्ट किया। तैयारी करते समय हमें अपने दिमाग में ये लेकर चलना है कि ये पहला और लास्ट एटेम्पट है इसी दृढ़ निश्चय के साथ चलना है और पढ़ाई करते रहना है: