जम्मू और कश्मीर। Jammu Kashmir Machhal Sector इस वक्त की दर्दनाक खबर जम्मू-कश्मीर से सामने आ रही है जहां पर कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में सेना का अफसर और 2 जवान शहीद हो गए। ये तीनों भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के सैनिक थे।
नियमित ऑपरेशन के लिए निकली टीम
आपको बताते चलें कि, 1 JCO (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 2 OR (अन्य रैंक) का एक दल रेगुलर ऑपरेशन के लिए निकला था। उसी दौरान बर्फ के कारण उनकी गाड़ी फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। तीनों जवानों के शव मिल गए हैं।