जम्मू-कश्मीर।Jammu Kashmir labour Death इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई हैं जहां बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में बिहार के एक प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना पर मृतक के भाई का बयान
हम दोनो भाई सो रहे थे तभी मेरे भाई (मोहम्मद अमरेज) ने मुझे उठाकर बोला कि फायरिंग हो रही है लेकिन मैंने बोला कि ये होता रहता है, सो जा। थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि भाई वहां सोया नहीं था: मोहम्मद अमरेज का भाई
हम दोनो भाई सो रहे थे तभी मेरे भाई (मोहम्मद अमरेज) ने मुझे उठाकर बोला कि फायरिंग हो रही है लेकिन मैंने बोला कि ये होता रहता है, सो जा। थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि भाई वहां सोया नहीं था: मोहम्मद अमरेज का भाई pic.twitter.com/v2QRtIMHfN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2022