नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में आतंकियों के खातमे के लिए सुरक्षाबालों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। जम्मू -कश्मीर पुलिस ने तीन मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की तस्वीर जारी कर इन्हे सर्च करने का अभियान तेज़ कर दिया है। ये तीनों आतंकी कुलगाम, पुलवामा और श्रीनगर के रहने वाले है। पुलिस ने तस्वीर जारी कर इन तीनो का पता बताने वालों के लिए इनाम की घोषणा भी की है। पुलिस ने फोटो के अलावा फ़ोन नंबर भी जारी किये है 9596770502, 9596770509, 9596770508, 9596770506, 9596770504, 9596770505, 01942311914 इन नम्बरों पर कॉल कर इनकी सुचना पुलिस को दे सकते है। पुलिस ने बताया की पता बताने वाली की जानकारी को भी गुप्त रखा जायेगा।
Apple New App 2025: डिजिटल इनविटेशन भेजना हुआ आसान, Android यूजर्स भी कर सकते हैं इस्तेमाल
Apple Invites Digital Invitation App: एप्पल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया और यूजफुल ऐप लॉन्च किया है,...