Advertisment

Jammu Kashmir Holiday: सियासत में महाराजा हरि सिंह की एंट्री ! इस दिन घोषित होने वाला सरकारी अवकाश

author-image
Bansal News
Jammu Kashmir Holiday:  सियासत में महाराजा हरि सिंह की एंट्री ! इस दिन घोषित होने वाला सरकारी अवकाश

जम्मू-कश्मीर Jammu Kashmir Holiday इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू के वासियों के लिए सामने आ रही है जहां पर सियासत में डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह की एंट्री हो गई है जिसे लेकर भाजपा ने पूरे प्रदेश में सरकारी अवकाश घोषित कराने की तैयारी की है। यह आजाद भारत में संभवत: पहला मौका होगा जिस पर सरकारी अवकाश घोषित होगा।

Advertisment

भाजपा ने की बैठक 

आपको बताते चले कि, भाजपा के स्थानीय नेताओं ने जम्मू की सिविल सोसाइटी और व्यापारिक संगठनों के साथ बैठकें की थीं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि BJP ने विलय दिवस (26 अक्टूबर) पर सरकारी अवकाश करवाया। जिसे लेकर प्रयास किया जा रहा है कि, महाराजा के जन्मदिन (23 सितंबर) पर अवकाश की अधिसूचना जल्द जारी होगी। इधऱ इस सरकारी अवकाश की तैयारी को लेकर कश्मीर में महाराजा के खिलाफ बगावत करने वालों की याद में शहीदी दिवस मनाया जाता रहा इस वजह से छुट्टी को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

जानें महाराजा का इतिहास

आपको बताते चलें कि, इतिहास की बात की जाए तो, महाराजा हरि सिंह को कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था जिसमें विलय के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने और राज्य को भारत में मिलाने के बाद वह गुमनामी में जिए। 1961 में 66 साल की उम्र में मुंबई में निधन हुआ। जम्मू में महाराजा की एक भी प्रतिमा नहीं थी।

jammu जम्मू maharaja hari singh maharaja hari singh jayanti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें