जम्मू-कश्मीर। Jammu Kashmir Helicopter Crash इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज गुरूवार को भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है जहां पर यह घटना किश्तवाड़ के दूर-दराज इलाके की बताई जा रही है ।
बचाव अभियान जारी
यहां पर बताया जा रहा है कि, हेलीकॉप्टर में दो से तीन लोग सवार थे। हादसे का पता चलते ही पुलिस और सेना की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल ने बताया कि उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव मारवाह के मचीना इलाके में एक झील के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब दस बजकर 35 मिनट पर हुई। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर झील के किनारे पड़ा मिला। हेलीकॉप्टर में पायलट और सह पायलट सहित तीन लोग थे और तीनों को घायल अस्वथा में पाया गया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: सेना के अधिकारी pic.twitter.com/ndWrq2W90S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
ठंड के मौसम में नहीं कोई परिवहन का साधन
गौरतलब है कि ठंड के मौसम में इस इलाके के लोगों के लिए हेलीकॉप्टर ही परिवहन का एकमात्र साधन है,और इन्हीं के जरिए वहां सामान भी भेजा जाता है। इससे पहले हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की संख्या को लेकर भ्रम था।