Advertisment

Jammu Kashmir : पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट से लड़की घायल

Jammu Kashmir : पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट से लड़की घायल Jammu Kashmir: Girl injured in landmine blast near Line of Control in Poonch

author-image
Bansal News
Jammu Kashmir : पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट से लड़की घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से 12 साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि जमीला बी नामक एक बालिका जब शुक्रवार की शाम अपनी बकरियों को चराने के बाद घर लौट रही थी, तभी शाहपुर सेक्टर में सोकुद-बग्याल धारा गांव के पास गलती से एक बारूदी सुरंग पर उसने कदम रख दिया।

Advertisment

जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया

अधिकारियों के मुताबिक बारूदी सुरंग के विस्फोट में वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तुरंत पास के सैन्य अस्पताल में ले जाया गया। उसे वहां प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में विशेष उपचार के लिए पुंछ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गौरतलब है कि सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं जो कभी-कभी बारिश से बह जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं।

Kashmir jammu kashmir Jammu and Kashmir jammu Kashmir news "Encounter in Jammu and Kashmir Jammu kashmir terrorist attack Jammu Kashmir encounter Jammu Kashmir latest News Kashmir Encounter jammu and kashmir encounter jammu kashmir news live jammu and kashmir terror attack jammu kashmir terror attack jammu kashmir terror attack today Jammu Kashmir terrorism former jammu kashmir cm jammu and kashmir shopian jammu kashmir article 370
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें