Satya Pal Malik Passes Away: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह किडनी संबंधी रोग से पीड़ित थे और कई महीनों से बीमार चल रहे थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें 11 मई 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
किडनी की थी समस्या
गोवा, बिहार, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है। आपको बता दें कि, पूर्व राज्यपाल पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। सत्यपाल मलिक गोवा, बिहार, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रह चुके हैं।
खबर अपडेट हो रही है…