जम्मू-कश्मीर। Jammu kashmir Footbridge Collapsed इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर उधमपुर के चेनानी ब्लॉक के बैन गांव के बेनी संगम में बैसाखी उत्सव के दौरान फुटब्रिज गिरने से बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें घटना के दौरान 6 लोग घायल हुए हैं।
घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीमें
रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस और अन्य टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। इसकी जानकारी डॉ विनोद, SSP उधमपुर ने दी है।
Advertisements
#WATCH जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के चेनानी ब्लॉक के बैन गांव के बेनी संगम में बैसाखी उत्सव के दौरान फुटब्रिज गिरा।
घटना के दौरान 6 लोग घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस और अन्य टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं: डॉ विनोद, SSP उधमपुर
(सोर्स: पुलिस) pic.twitter.com/nNswQZog21
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2023